Mumbai News : फिल्म निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने सोशल मीडिया पर पिता और दिग्गज अभिनेता जितेंद्र से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया। दिल छू लेने वाले पोस्ट के साथ एकता भावुक नजर आईं। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में टेलीविजन की दिग्गज हस्ती दीवार पर लगे अपने पिता जितेंद्र के पोस्टर को निहारती नजर आईं।
पिता के लिए लिखा भावुक पोस्ट
खुशी से अभिभूत एकता ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, “एक फिल्म देखने गई थी! दीवार पर उस शख्स को देखा, जिसे मैं प्यार करती हूं, पसंद करती हूं और जिसकी मैं प्रशंसा करती हूं! बहुत खुश हूं!” क्लिप में एकता यह कहती नजर आईं, “एक फिल्म देखने जा रही हूं और वहां एक पोस्टर पर अपने पिता को दिग्गजों में से एक के रूप में देखकर गर्व महसूस कर रही हूं।”एकता सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। उन्होंने अपनी मां शोभा कपूर को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक प्यारा वीडियो पोस्ट किया था।
परिवार के साथ खूबसूरत यादों को किया शेयर
बता दें, क्लिप में शोभा के साथ उनके परिवार के सदस्यों की खूबसूरत यादें हैं। कैप्शन के लिए एकता ने लिखा था, “हैप्पी बर्थडे बॉस! हमारे सौरमंडल का सूर्य, हमारे बजट और व्यय की वित्त मंत्री! हमारे राज्य की रानी, रणनीतिकार जो हमें हमेशा दिवालिया होने से बचाती है! जैसा कि मैं हमेशा कहता हूं कि, मां ही है जो अपने विवेकपूर्ण बचत से परिवार को बचाती है! आपसे बहुत प्यार करती हूं। बॉस लेडी।”
ये भी पढ़ें: Legend 90 League 2025: लीजेंड 90 लीग के उद्घाटन मुकाबले में रैना और धवन होंगे आमने-सामने
Ekta Kapoor : मौनी अमावस्या पर शेयर किया था वीडियो
इससे पहले निर्माता ने मौनी अमावस्या के अवसर पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह सभी को चुप रहने के लिए इशारा करती नजर आई थीं। वहीं अगर एकता कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो गुजरात के गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा मुख्य भूमिका में हैं।