Wednesday, December 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशBihar: कटिहार में बड़ा हादसा, ट्रक की चपेट में आने से दो...

Bihar: कटिहार में बड़ा हादसा, ट्रक की चपेट में आने से दो मासूमों समेत आठ लोगों की मौत

Truck and auto collide in Sidhi
dead body.(photo:https://pixabay.com)

पटना: बिहार के कटिहार जिले में ट्रक की चपेट में आने से एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई। मृतक खेरिया गांव के रहने वाले थे और सोमवार रात हादसे के दौरान कटिहार रेलवे स्टेशन जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक, इलाके में विजिबिलिटी कम थी। इस दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में ट्रक आया, जिसके चलते यह हादसा हुआ।

खोरा थाने के एसएचओ रूपक रंजन सिंह ने कहा कि पीड़ितों की मौके पर ही मौत हो गई। सिंह ने कहा, हमने शवों को बरामद कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों के परिवार के अन्य सदस्यों को दुर्घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मरने वाले आठ लोगों में दो बच्चे हैं।

ये भी पढ़ें..कोहरे के चलते श्रद्धालुओं से भरी बस खड़े ट्रक से टकराई,…

ऑटो में सवार थे सभी –

कहा जा रहा है कि हादसे के दौरान सभी लोग ऑटो पर सवार थे। हादसा कोढ़ा थाना क्षेत्र के हाईवे 81 दिघरी पेट्रोल पंप के पास हुआ है। हादसे के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें