चेन्नई: तमिलनाडु के कांचीपुरम में बुधवार को एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। घायलों को कांचीपुरम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में पटाखा फैक्ट्री का मालिक सुदर्शन (31) भी शामिल है। विस्फोट का कारण अभी पता नहीं चला है।
पुलिस ने जानकारी दी कि धूप में पटाखे बनाने का कच्चा माल रखा हुआ था, जिसमें जोरदार विस्फोट के बाद आग लग गई। बता दें कि पटाखा फैक्ट्री कांचीपुरम के कुरुविमलाई में स्थित है। विस्फोट बुधवार को सुबह 11 बजे के आसपास हुआ।
ये भी पढ़ें..पुणे एयरपोर्ट पर चोरी हो रहे कीमती सामान, पीड़ित यात्रियों ने ट्वीट कर अथाॅरिटी…
विस्फोट इतना जोरदार था कि आवाज सुनकर आस-पास के लोग भी अपने घरों से बाहर निकल आए। पुलिस ने कहा कि बुधवार दोपहर जब विस्फोट हुआ उस समय यूनिट में 25 लोग काम कर रहे थे। दमकल की चार यूनिट ने फैक्ट्री में पहुंचकर आग पर काबू पाया। विस्फोट के बारे में और जानकारी का इंतजार है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)