देश भर में Eid ul Fitr की धूम, कड़ी सुरक्षा के बीच जामा मस्जिद में पढ़ी गई नमाज

0
62

नई दिल्लीः देश भर में आज ईद-उल-फितर (Eid ul Fitr) यानी ईद का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया जाएगा मनाया जा रहा है। ईद के मौके पर आज सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की जामा मस्जिद में लोगों ने नमाज पढ़कर अल्लाह से शांति और खुशहाली की दुआएं कीं। कोरोना महामारी के कारण दो साल के अंतराल के बाद मंगलवार को लोगों ने ईद-उल-फितर के मौके पर दिल्ली की प्रतिष्ठित जामा मस्जिद में नमाज अदा की। वहीं ईद को लेकर दिल्ली में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं।

ये भी पढ़ें..ईद के मौके पर आज बदली रहेगी इस शहर की यातायात व्यवस्था

राष्ट्रपति व पीएम मोदी ने दी ईद की मुबारकबाद

ईद-उल-फितर (Eid ul Fitr) रमजान के इस्लामी पवित्र महीने के समाप्त होने का प्रतीक है, जिसके दौरान मुसलमान सुबह से शाम तक उपवास करते हैं। यह इस्लामिक कैलेंडर के 10वें महीने शव्वाल का पहला दिन भी है। हालांकि, चांद दिखने के बाद की तारीख पर ईद-उल-फितर मनाया जाता है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को मुबारकबाद दीं।

तीन देशों के यूरोप दौरे पर आए मोदी ने ट्वीट कर कहा, “ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं। यह शुभ अवसर हमारे समाज में एकता और भाईचारे की भावना को बढ़ाए। सभी के उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करता हूं।”साथ ही ट्विटर पर राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, “सभी देशवासियों, खासकर मुस्लिम भाइयों और बहनों को ईद मुबारक! रमजान के पवित्र महीने के बाद मनाया जाने वाला यह त्योहार समाज में भाईचारे और सद्भाव को मजबूत करने का एक पवित्र अवसर है।”आइए, इस पावन अवसर पर हम सब मानवता की सेवा करने और जरूरतमंदों के जीवन को बेहतर बनाने का संकल्प लें।

वहीं ईद को लेकर दिल्ली में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। स्पेशल सीपी दीपेन्द्र पाठक ने बताया कि जामा मस्जिद और उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिसबलों की पर्याप्त संख्या में तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि ईद का त्योहार कानून व्यवस्था का पालन करते हुए शांतिपूर्वक मनाया जाना चाहिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)