मध्य प्रदेश

MP Weather Update: तेज बारिश और आंधी के बाद 25 अप्रैल से दिखेगा गर्मी का असर

mp weather update

Bhopal: प्रदेश में एक बार फिर आंधी और बारिश का दौर चल रहा है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने से बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने सोमवार को जबलपुर, छिंदवाड़ा समेत 17 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। साथ ही अलर्ट जारी किया है। हालांकि बारिश के सिस्टम के बीच कई शहरों में गर्मी का असर भी रहा। खंडवा और खरगोन में दिन का तापमान 42 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया। 

25 अप्रैल से दिखेगा गर्मी का असर 

 मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव है। इस वजह से बूंदाबांदी और आंधी का दौर है। अगले दो दिनों तक बारिश की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, बारिश के बाद मौसम साफ हो जाएगा लेकिन, 25 अप्रैल से तेज गर्मी का असर देखने को मिलेगा। 

ये भी पढ़ेंः-Lok Sabha Elections 2024: पहले चरण में MP में कम मतदान ने बढ़ाई राजनीतिक दलों की चिंता

इन जिलों में बारिश की संभावना 

 इसके अलावा खरगोन के बड़वाह में भी पानी गिरा। मौसम बदलने से यहां बिजली सप्लाई भी प्रभावित हुई। बता दें, रात में इंदौर, बड़वानी, सीहोर, हरदा, बैतूल, दमोह, सागर, विदिशा, बुरहानपुर, रायसेन, नरसिंहपुर में भी मौसम बदला रहा। वहीं 22 अप्रैल को जबलपुर, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, खंडवा, बैतूल, नर्मदापुरम, रायसेन, सागर, नरसिंहपुर, पांढुर्णा, बालाघाट, मंडला, कटनी, मैहर, उमरिया, डिंडोरी, शहडोल और अनूपपुर में बारिश होने की संभावना है। जबकि 23 अप्रैल को बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला और डिंडोरी में बारिश का अनुमान है।  

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)