Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशईडी ने खारिज की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अपील, 17 नवम्बर को...

ईडी ने खारिज की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अपील, 17 नवम्बर को होगी पूछताछ

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अपील को ईडी ने खारिज कर दिया है। मुख्यमंत्री ने ईडी को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि उन्हें पूछताछ के लिए 17 नवम्बर के स्थान पर 16 नवम्बर को बुला लिया जाए। ईडी ने तकनीकी दिक्कतों की वजह से इस अपील खारिज कर दिया। अब ईडी के अधिकारी 17 नवम्बर को ही हेमंत सोरेन से पूछताछ करेंगे।

उल्लेखनीय है कि ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक नवंबर को समन जारी कर पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा था। लेकिन हेमंत सोरेन ने संदेशवाहक के माध्यम से ईडी कार्यालय को यह सूचना भेजी थी कि उन्हें तीन हफ्ते का समय दिया जाए। तब ईडी की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद ईडी ने दोबारा 09 नवम्बर को मुख्यमंत्री को समन जारी कर 17 नवम्बर को हाजिर होने के लिए कहा।

ये भी पढ़ें..मुंबई में तेजी से फैल रहा खसरा, अस्पताल में भर्ती एक…

बताया जाता है कि मुख्यमंत्री से साहिबगंज में 1000 करोड़ रुपये के अवैध खनन मामले में उनकी सहमति और संलिप्तता के बिंदु पर पूछताछ हो सकती है। पूर्व में ईडी के अधिकारी हेमंत सोरेन के गिरफ्तार बरहेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल, नेताओं और नौकरशाहों के करीबी प्रेम प्रकाश व अमित अग्रवाल से पूछताछ कर चुके हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें