नई दिल्लीः देश के मजदूर वर्ग, गरीबों व असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के लिये केंद्र सरकार ने कई जनकल्याणकारी योजनायें संचालित की हैं।
e Shram Card
सरकारी आंकड़ों की मानें तो देश में 90 फीसदी मजदूर असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं, जिन्हें आधारभूत सुविधायें नहीं मिलतीं। वहीं, हमारे देश में मजदूरों की संख्या 50 करोड़ से अधिक है, ये मजदूर संगठित व असंगठित क्षेत्र दोनों में काम करते हैं। इन श्रमिकों की आर्थिक स्थिति मजबूत बनाने के लिये केंद्र सरकार ने एक योजना शुरू की है। श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा संचालित ई-श्रम कार्ड (E-Shram card) ऐसी ही एक योजना है।
ई-श्रम कार्ड के लिये पात्रता –
ई-श्रम कार्ड (E-Shram card) श्रमिकों, असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे मजदूरों व गरीब वर्ग के लिये है। इसके लिये सरकार ने कुछ शर्तें रखी हैं। अगर आप इन शर्तों को पूरा करते हैं तो आप भी ई-श्रम कार्ड के तहत आवेदन कर सकते हैं। आइये जानते हैं जरूरी पात्रता –
– ई श्रम कार्ड के लिये आपको भारत का स्थायी नागरिक होना चाहिये।
– आयकर दाता इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते।
– आवेदक के पास आधार कार्ड होना जरूरी है।
– आवेदक की उम्र 16 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिये।
– आवेदन के लिये बैंक में बचत खाना होना भी जरूरी है।
– कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ईपीएफओ व कर्मचारी राज्य बीमा निगम ईएसआईसी के लाभांवित इस योजना के तहत योग्य नहीं होंगे।
ई-श्रम कार्ड के फायदे –
देश की एक बड़ी आबादी असंगठित क्षेत्र में काम करती है। ऐसे कामगारों के लिये सरकार की ये योजना बड़ी लाभकारी साबित हो सकती है। ई-श्रम पोर्टल (E-Shram Portal) पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद श्रमिक को ई-श्रम कार्ड दे दिया जाता है। इस कार्ड पर एक यूएएन नंबर दर्ज होता है। प्रत्येक श्रमिक का यूएएन (UAN) नंबर अलग होता है और इसी नंबर के जरिये उसकी विशिष्ट पहचान बनती है। सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिये श्रमिक को अपना ई-श्रम कार्ड (E-Shram card) दिखाना होगा। यह कार्ड श्रमिक के लिये एक पहचान पत्र की तरह काम करेगा।
वहीं, बता दें कि सरकार श्रमिकों के लिए कुछ नई सुविधायें भी ला सकती है। पेंशन एक बड़ी सुविधा है, जो कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करती है। हालांकि श्रमिकों को इसकी सुविधा नहीं मिलती। ऐसे में सरकार ऐसे कामगारों, गरीबों व श्रमिकों को ध्यान में रखकर ये सुविधा भी जोड़ सकती है, जिससे करोड़ों जरुरतमंद लाभाविंत होंगे। लाभार्थी के ई श्रम कार्ड को उसके आधार कार्ड से लिंक किया जाता है।
ई-श्रम कार्ड (E-Shram card) के फायदे
– सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा।
– श्रमिकों को भविष्य में पेंशन की सुविधा मिल सकती है।
– रजिस्टर्ड श्रमिकों को उनके बच्चों की पढ़ाई में सरकार आर्थिक मदद दे सकती है।
– ई श्रम पोर्टल के माध्यम से सरकार उन श्रमिकों को भी सामाजिक सुरक्षा मुहैया करायेगी, जो असंगठित क्षेत्र में कार्यरत हैं।
– ई-श्रम कार्ड पर रजिस्टर्ड श्रमिकों को 2 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा मिलता है।
– कार्डधारक की हादसे में मृत्यु हो जाने पर उसके परिवार को 2 लाख रुपये की सहायता मिलती है।
– यदि हादसे में श्रमिक आंशिक रूप से विकलांग होता है तो उसे 1 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है।
– यूपी सरकार ने इस पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों को प्रति माह 500 रुपये देने की घोषणा ही है।
– 3 जनवरी 2023 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड श्रमिकों को वित्तिय सहायता देने का शुभारंभ किया है। उन्होंने डेढ़ करोड़ श्रमिकों को दो माह का भत्ता डीबीटी के द्वारा सीधे उनके बैंक खाते में भेजा है।
ई-श्रम कार्ड की शुरुआत –
सरकार ने श्रमिकों को आर्थिक संपन्नता देने के उद्देश्य से 26 अगस्त 2021 को ई श्रम कार्ड की शुरुआत की। इस पोर्टल के लाॅन्च से अब तक 4 करोड़ से अधिक श्रमिकों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवाने पर श्रमिकों को एक श्रम कार्ड दिया जाता है, जिसके द्वारा वे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।
ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं
कैसे करें रजिस्ट्रेशन | e shram card registration ?
– ई-श्रम कार्ड करोड़ों श्रमिकों, कामगारों व गरीबों के लिये वरदान साबित हो रहा है। अगर आप इस योजना की शर्तों को पूरा करते हैं और अभी तक पंजीकरण नहीं करवाया है, तो हम यहां आपको रजिस्ट्रेशन कराने का चरणबद्ध प्रक्रिया बता रहे हैं।
– ई-श्रम कार्ड के लिये सबसे पहले आप https://eshram.gov.in/ पर क्लिक करें। होम पेज पर दाईं ओर आपको रेजिस्टर का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करें। अब दाईं ओर सेल्फ रेजिस्ट्रेशन दिखेगा।
– सेल्फ रजिस्टर में अपना आधार नंबर व मोबाइल नंबर दर्ज करें। अब पोर्टल पर दिखाया गया कैप्चा कोड डालें। अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगी। ओटीपी भर देने के बाद दूसरा पेज खुलेगा, जिसमें आपको आपकी शिक्षा व बैंक से जुड़ीं जानकारियां भरनी होंगी।
– सारी जानकारियों को अच्छी तरह भरने के बाद एक आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आयेगी। ओटीपी भर देने के बाद आपको आपका कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा। इसका मतलब है कि आपका रजिस्ट्रेशन हो गया है।
ये भी पढ़ें..PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान सम्मान निधि में इस तरह चेक करें अपना पैसा
ई-श्रम कार्ड बनवाने पर इन योजनाओं का मिलेगा लाभ –
ई-श्रम कार्ड (E-Shram card) बनवाने पर श्रमिक सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से उठा सकता है। इनमें नेशनल पेंशन स्कीम, हेल्थ इंश्योंरेंस स्कीम फाॅर वीवर्स, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, अटल पेंशन योजना, नेशनल सफाई कर्मचारी फाइनेंस एंड डेवलपमेंट काॅरपोरेशन जैसी योजनायें शामिल हैं।
ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिये जरूरी –
अगर आप ई-श्रम कार्ड बनवाना चाहते हैं तो सबसे पहले उसकी सभी शर्तों को पूरा करना जरूरी है। अगर आप इसकी शर्तों को पूरा करते हैं तो आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत होगी। इनमें आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक खाते का विवरण व मोबाइल नंबर शामिल हैं।
ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?
ई श्रम कार्ड (e Shram Card) डाउनलोड करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके बाद आप अपडेट विकल्प पर क्लिक करें। अब अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें तथा आधार कार्ड नंबर (Aadhar Card Number) दर्ज करें। सत्यापन हेतु OTP विकल्प पर क्लिक करें और तिथि (Date) दर्ज करने के पश्चात आप इस श्रम कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
People Also Search
1 | e shram card |
2 | e shram card download |
3 | shram card |
4 | e shram card benefits |
5 | e shram card status |
6 | e shram card registration |
7 | e shram card check balance |
8 | e shram card download pdf |
9 | e shram card balance check |
10 | e shram card update |
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)