Dussehra 2023: देश भर में बुराई पर जीत की तैयारी चल रही है। विजयदशमी पर बुराई के प्रतीक रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन किया जाएगा। वहीं मेरठ में उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। दरअसल मेरठ में इस बार 120 फुट तक ऊंचाई वाले रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। इसके लिए कई स्थानों पर तैयारियां पूरी कर ली गई है। मेरठ शहर में कई प्रतिष्ठानों पर सनातन संस्कृति की धरोहर श्री राम लीला का मंचन किया जा रहा है। इसमें प्रोफेशनल कलाकारों से लेकर स्थानीय लोग भी श्री राम लीला के पात्रों की भूमिका निभा रहे हैं।
इस बार सात घोड़ों वाले रथ पर नजर आएगा रावण का पुतला
विजय दशमी पर रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतले जलाने की परंपरा इस बार भी निभाई जाएगी। इसके लिए पुतलों को अंतिम रूप दे दिया गया है और उन्हें दहन स्थल पर स्थापित किया जा रहा है। इस बार भी भैंसाली मैदान में 120 फीट ऊंचा रावण का पुतला बनाया गया है। जो प्रदेश का सबसे बड़ा रावण का पुतला होगा। वहीं कुंभकरण का पुतला 110 फीट और मेघनाद का पुतला 100 फीट ऊंचा होगा। छावनी रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पवन गर्ग के मुताबिक, रावण का पुतला सात घोड़ों वाले रथ पर नजर आएगा। इस बार थीम गंदगी जलाकर स्वच्छता का संदेश रखी गई है। यहां रावण का पुतला गर्दन हिलाता नजर आएगा और उसकी आंखें गुस्से से लाल चमकती नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें..देश के पहले अग्निवीर की शहादत पर परिवार को मिलेगी इतनी सहायता राशि, सियाचिन में थे तैनात
जेलचुंगी में 60 फीट ऊंचे रावण का होगा दहन
इसके अलावा जेलचुंगी स्थित रामलीला मैदान में भी 60 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। यहां राम और रावण के बीच युद्ध का साउंड इफेक्ट बेहद शानदार होगा। शास्त्रीनगर ब्लॉक में रावण के पुतले की ऊंचाई 22 फीट ही रखी गयी है। रामलीला कमेटी के महासचिव नरेंद्र राष्ट्रवादी के मुताबिक आबादी वाला इलाका होने के कारण ऐसा किया गया है।
दिल्ली रोड स्थित रामलीला मैदान में 110 फुट के रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। इसके लिए लंका शहर का भव्य सेट बनाया गया है। बाबा मनोहर नाथ मंदिर परिसर सूरजकुंड में होने वाली रामलीला में भी रावण के पुतले की ऊंचाई 120 फीट होगी। वहीं कुंभकरण का पुतला 110 फीट और मेघनाथ का पुतला 100 फीट का होगा। यहां रावण का सिर गधे का बनाया गया है। कसेरूखेड़ा में विजय दशमी मेले में 80 फीट ऊंचा रावण का पुतला तैयार किया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)