अहमदाबाद: अहमदाबाद अपराध शाखा व राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के संयुक्त अभियान के दौरान एक केमिकल इंजीनियर समेत 2 लोगों को हिरासत में लिया गया और 500 करोड़ रुपये के ड्रग्स जब्त किए गए है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
बता दें कि दोनों को रविवार को हिरासत में लिया गया था। अधिकारियों ने बताया कि उनमें से एक केमिकल इंजीनियर सूरत का रहने वाला है लेकिन उसे महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर से पकड़ा गया। अधिकारियों ने कहा कि उनका व्यवसाय दवा आपूर्ति का प्राथमिक स्रोत माना जाता है। ये ड्रग्स बड़े शहरों में होने वाली रेव पार्टियों में भेजा जाता था। गुजरात पुलिस क्राइम ब्रांच के डीसीपी चैतन्य मांडलिक ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया। लगभग 23 किलोग्राम कोकीन, 2.9 किलोग्राम मेफेड्रोन और 30 लाख रुपये की नकदी जब्त की गई। इस नशीले पदार्थ और कच्चे माल की कुल कीमत 500 करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी गई है।
यह भी पढ़ें-पंजाब में 15 नवंबर से बंद होंगे सभी टोल प्लाजा! किसानों ने किया ऐलान
कई शहरों में फैला रखा था कारोबार
अधिकारियों ने कहा कि जितेश हिनहोरिया, जिनकी केमिकल इंजीनियरिंग की पृष्ठभूमि है और पहले फार्मा उद्योग में काम करता था को पहले केटामाइन, मेफेड्रोन और कोकीन जैसी शक्तिशाली दवाओं के अवैध निर्माण के लिए 23,000 लीटर रसायनों के साथ पकड़ा गया था। हिनहोरिया लगभग 18 महीनों से नशीली दवाओं के व्यापार में सक्रिय है, जो पहले छत्रपति संभाजीनगर और अब सूरत से गुप्त रूप से काम कर रहा है। उसका नेटवर्क मुंबई, रतलाम, इंदौर, दिल्ली, चेन्नई और सूरत तक फैला हुआ था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)