नई दिल्लीः राजस्थान का नाम सुनते ही सबसे पहले दिमाग में बड़े-बड़े राजसी किलों की छवि बनती है। यहां जोधपुर, जयपुर, बीकानेर व उदयपुर में प्राचीनता के साथ आधुनिकता का अद्भुत संगम दिखता है। यहां झीलें हैं तो रेत के टीले भी। राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू भी पर्यटकों के लिये किसी रोमांचक स्पाॅट से कम नहीं है। लेकिन अगर आपको बतायें कि राजस्थान में एक ऐसी जगह भी है, जो मालदीव व कश्मीर जैसा आपको महसूस कराये। यह है डंपिंग यार्ड किशनगढ़।
डंपिंग यार्ड किशनगढ़ (Dumping Yard Kishangarh) –
राजस्थान का किशनगढ़ मार्बल सिटी के नाम से भी जाना जाता है। दरअसल, यहां संगमरमर पत्थरों की कटाई से निकलने वाली डस्ट को यहां इस तरह डंप किया जाता है, जो सफेद बर्फ जैसी दिखती है। किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन ने डंपिंग यार्ड को खूबसूरत पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया गया है। यहां सफेद चादर जैसी परतें एक नजर में बर्फ जैसी दिखाई देती है, जिसे देखने दूर-दूर से लोग आते हैं।
ये भी पढ़ें..पूरे देश में मशहूर हैं इन राज्यों की मिठाइयां, घूमने जायें…
खूबसूरत है तालाब –
डंपिंग यार्ड में एक तालाब है, जिसका पानी कांच जैसा साफ और नीला है। यह तालाब देखने में काफी खूबसूरत है। आस-पास सफेद बर्फ जैसे नजारों के बीचों बीच मौजूद तालाब इस स्थान को और मनमोहक बनाता है। 333 बीघे में फैला यह डंपिंग यार्ड अब पूरी तरह संगमरमर के सफेद डस्ट से पूरी तरह भर गया है, जो देखने में बर्फीली वादियों जैसा लगता है।
फिल्मों की शूटिंग –
यह डंपिंग यार्ड धीरे-धीरे लोगों को पसंद आने लगा और यहां प्री-वेडिंग फोटोशूट से लेकर फिल्मों की शूटिंग भी होने लगी। यहां कपिल शर्मा की फिल्म किस किस को प्यार करूं और सलमान खान की फिल्म दबंग 3 के एक गाने की शूटिंग हुई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)