दिल्ली करियर

डीयू इस दिन जारी करेगा ग्रेजुएशन का रिजल्ट और शुरू करेगा पीजी दाखिला की प्रक्रिया

Delhi University. (Photo:en.wikipedia.org)

नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर के बाद अब 26 जुलाई से दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। 26 जुलाई से ही दिल्ली विश्वविद्यालय के कई स्नातक पाठ्यक्रमों के परिणाम घोषित किए जा रहे हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक 26 जुलाई से विश्वविद्यालय पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रम में पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। यह प्रक्रिया 21 अगस्त को समाप्त होगी। डीयू में पोस्ट ग्रेजुएशन के 70 से अधिक पाठ्यक्रम की 20 हजार सीटों पर यह दाखिले होंगे। दाखिले के लिए पोर्टल 25 जुलाई को लांच किया गया है।

दिल्ली विश्वविद्यालय में अब तक 64 यूजी पाठ्यक्रमों के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डीएस रावत ने कहा कि शेष 10 पाठ्यक्रमों का रिजल्ट सोमवार को घोषित किया जा रहा है। सामान्यत बीए प्रोग्राम कोर्स के परिणाम में 3-4 महीने लगते हैं। लेकिन इस वर्ष सभी परीक्षा परिणाम एक महीने के भीतर जारी किए गए हैं। जिन पाठ्यक्रमों का रिजल्ट अभी जारी नहीं हुआ है उनका रिजल्ट सोमवार को घोषित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- टोक्यो ओलंपिक 2020: ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम को 7-1 से हराया

गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में पीजी पाठ्यक्रमों के दाखिले प्रवेश परीक्षा के आधार पर होंगे। दाखिलों के लिए इस वर्ष भी साक्षात्कार नहीं लिया जाएगा। डीयू में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की 50 फीसदी सीटों पर प्रवेश परीक्षा के आधार पर होते हैं। शेष 50 फीसदी सीटों पर डीयू से ग्रेजुएशन करने वाले छात्रों को मेरिट के आधार पर दाखिला मिलता रहा है। डीयू दाखिला विभाग के डीन प्रो राजीव गुप्ता के मुताबिक इस बार डीयू में दाखिला प्रक्रिया में बदलाव नहीं किया गया है। कोरोना के कारण स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले फिर से प्रवेश परीक्षा के आधार पर होंगे।

बीए (ऑनर्स) बिजनेस इकोनॉमिक्स, बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र, बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी अंग्रेजी, बीए (ऑनर्स) राजनीतिक विज्ञान, बीए (ऑनर्स) समाजशास्त्र, बीएससी (ऑनर्स) इलेक्ट्रॉनिक विज्ञान, बीएससी (पास) गृह विज्ञान आदि का रिजल्ट तैयार कर लिया गया है। दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपने कालेजों में फस्र्ट ईयर के दाखिले की तारीख और प्रक्रिया का भी ऐलान कर दिया है। अंडर-ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए 2 अगस्त से 31 अगस्त तक आवेदन फार्म भरा जा सकेगा।