Wednesday, December 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमशराबी पति ने की पीट-पीटकर पत्नी की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

शराबी पति ने की पीट-पीटकर पत्नी की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

प्रयागराज: कौधियारा थाना क्षेत्र के नाचना गांव में शनिवार शाम एक शराबी पति ने पत्नी की पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। रविवार दोपहर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया है। पुलिस ने आरोपित पति को हिरासत में लेकर पूंछताछ कर रही है।

कौंधियारा के नाचना गांव निवासी नीलू मिश्रा 32वर्ष पत्नी नीरज कुमार उर्फ आनन्द मिश्रा शराब के नशे में शनिवार कहीं शराब पीकर घर पहुंचा और पत्नी से विवार करने लगा उसकी पिटाई कर दी और खुद अचेत होकर गिर गया। रविवार सुबह जब उसकी नींद खुली तो पत्नी अचेत पड़ी थी। हालांकि काफी देरबाद उसकी बेटी ने बताया कि उसकी मां को होश नहीं आया। जब परिवार के अन्य सदस्यों ने देखा तो नीलू की मौत हो चुकी थी। रविवार दोपहर ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पद पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया और मृतिका के पति को हिराशत में लेकर थाने ले गई। पुलिस ने भतीजे की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

अपर पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित ने बताया कि हत्या की सूचना काफी देर बाद दी गई। सूचना पर पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर पूंछताछ कर रही है। पूंछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि शनिवार रात नशे की हालत में पिटाई की थी। मृतिका के शरीर पर कोई जाहिराना चोंट नहीं दिख रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि उसकी मौत कैसे हुई है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें