वाराणसी: देव दीपावली पर्व पर गंगाघाटों पर उमड़ने वाली लाखों की भीड़ को संभालने के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस संजीदा है। देव दीपावली पर गंगा तट पर ड्रोन कैमरा उड़ाना प्रतिबंधित किया गया है। प्रतिबंधित क्षेत्र में इसका प्रयोग करने पर धारा 144 सीआरपीसी के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश पुलिस अधीक्षकों के साथ वर्चुअल बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दे चुके है। सात नवंबर को जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर व भदोही से भी गंगा के रास्ते अधिक नावें आने की संभावना है। ऐसे में गंगाघाट पर किसी तरह की अव्यवस्था न हो, इसके लिए इन जनपदों की उन नावों को घाट किनारे जाने की अनुमति होगी, जिनका सत्यापन पुलिस कमिश्नरेट करेगी।
ये भी पढ़ें..राहुल गांधी ने खुद को मारे कोड़े, तेलंगाना के पारंपरिक त्योहार…
नावों का सत्यापन बोट की स्थिति एवं उस पर सुरक्षा उपकरण जैसे लाइफ जैकेट आदि के आधार पर होगा। पुलिस कमिश्नर ने इन जनपदों में एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने की अपील वहां के पुलिस अधीक्षक से की है। जो देव दीपावली के दिन आवागमन समेत अन्य व्यवस्थाओं की निगरानी कर सकें। वाराणसी जिले के सीमा पर एम्बुलेंस की व्यवस्था भी रहेगी। देव दीपावली पर मुख्य आयोजन राजघाट पर होना है। ऐसे में वाराणसी कमिश्नरेट और चंदौली पुलिस टीम संयुक्त रूप से राजघाट पर निगरानी रखेगी। पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि राजघाट पुल से देव दीपावली देखने की किसी को भी अनुमति नहीं होगी।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…