रोडवेज बसों का चक्काजाम करेंगे चालक, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

0
6

फतेहाबादः राज्य सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में रोडवेज कर्मचारी (Roadways employee) 24 जनवरी को रोडवेज बसों का चक्का जाम करेंगे। हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के आह्वान पर 24 जनवरी को प्रस्तावित राज्यव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए सांझा मोर्चा राज्य कमेटी के नेता रमेश श्योकंद, कुलदीप पाबड़ा, शिव कुमार, प्रताप भनवाला ने गुरुवार को रोडवेज डिपो में बैठक की।

दिया गया था आश्वासन

रोडवेज नेताओं ने कहा कि सरकार ने कर्मचारियों की मांगों के समाधान के लिए साझा मोर्चा को 11 जनवरी, 10 मार्च, 23 जून और 13 दिसंबर को बैठक के लिए आमंत्रित किया था। साझा मोर्चा ने कर्मचारियों की मांगों के समाधान के लिए तर्क व साक्ष्य दिए। सरकार ने मांगों को जायज माना और मांगों को लागू करने के लिए जल्द ही परिपत्र जारी करने का आश्वासन दिया, लेकिन बार-बार आश्वासन के बावजूद आज तक मानी गई मांगों के लिए परिपत्र जारी नहीं किया गया है। इसके चलते सांझा मोर्चा के आह्वान पर प्रदेश भर के कर्मचारियों ने 24 दिसंबर को करनाल में मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया था, जिसके बाद अधिकारियों ने 10 जनवरी तक बातचीत के जरिए उनकी मांगों का समाधान करने का आश्वासन दिया था।

ओवरटाइम की मांग कर रहे कर्मचारी

साझा मोर्चा ने बार-बार सरकार पर भरोसा किया लेकिन सरकार मानी गई मांगों को लागू न करके कर्मचारियों के साथ विश्वासघात कर रही है। कर्मचारियों की दिनोंदिन बढ़ती समस्याओं को देखते हुए साझा मोर्चा ने 24 जनवरी को प्रदेशव्यापी हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। उनकी मांग है कि अवकाश कटौती पत्र वापस लिया जाए और कंडक्टर-ड्राइवर की वेतन विसंगति दूर की जाए हटाया जाना। 2002 के चालकों की नियुक्ति तिथि निर्धारित कर उन्हें पुरानी पेंशन नीति में शामिल किया जाए। दादरी के ड्राइवरों व 52 हेल्परों को 2016 के लिए पक्का करने की नीति बनाई जाए।

यह भी पढ़ेंः-Road Accident: जमीन पर सो रहे मजदूरों को ट्रक ने कुचला, चार की मौत

ड्राइवर और कंडक्टरों से 8 घंटे की ड्यूटी ली जाए और 8 घंटे से ज्यादा ड्यूटी करने वालों को ओवरटाइम दिया जाए। चालकों को स्टेशन प्रभारी के पद पर पदोन्नत किया जाए। स्थाई स्थानांतरण नीति बनाई जाए। वंचित कर्मचारियों को तकनीकी वेतनमान दिया जाए। ग्रुप डी के कर्मचारियों को सामान्य कैडर से बाहर कर तकनीकी पद व पदोन्नति दी जाए। गेट मीटिंग में दीपक बल्हारा, संदीप जांडली, विजय नागपुर, सतेंद्र, अनिल भाटिया, कुलदीप मलिक, नरेश गोरिया, राजू बिश्नोई, हर्ष दारा, वीरेंद्र, पूर्णचंद कामरेड, उग्रसेन, इंद्रपाल, आजाद सहित कई रोडवेज कर्मचारी मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)