spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़यहां वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की गई ड्राइव इन वैक्सिनशन की...

यहां वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की गई ड्राइव इन वैक्सिनशन की सुविधा, बुजुर्ग बोले- दूरी हुई सारी चिंता

दुर्गः वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए ड्राइव इन वैक्सिनेशन सुविधा आज से दुर्ग जिले में आरम्भ हो गई। केवल 3 घंटे में ही 60 से ज्यादा बुजुर्गों ने इस नवाचार के माध्यम से टीका लगवाया। बुजुर्ग नागरिक अपनी कार में बैठे-बैठे वैक्सीन लगवा रहे हैं। आधे घंटे कार में ही वैक्सीन लगने के बाद उन्हें विश्राम करना होता है। यहां पर मेडिकल टीम मौजूद रहती है। आधे घंटे के ऑब्जरवेशन के बाद सब कुछ सामान्य रहने पर घर जाने की अनुमति दे दी जाती है। इस सुविधा से वरिष्ठ नागरिकों को काफी सुकून पहुँचा है।

आज 80 वर्ष की आयु से भी अधिक के बुजुर्ग वैक्सिनेशन के लिए आये। इनमें से कई ऐसे थे जिन्हें चलने फिरने में समस्या थी। उन्होंने बताया कि इसी वजह से अब तक टीका लगाने का निर्णय रोक कर रखा था। उनके परिजनों ने भी कहा कि घर के बुजुर्गों की वैक्सिनेशन की चिंता इस सहज सुविधा से आज दूर हो गई। इसके लिए जगह भिलाई के सूर्या शॉपिंग मॉल की पार्किंग को चुना गया है। यह पर्याप्त छायादार सुकून से भरी जगह है।

यह भी पढ़ेंः-कांग्रेस विधायक के आरोपों पर मंत्री सिलावट का पलटवार, बोले- मानहानि का दूंगा नोटिस

सुविधा आरंभ होने के पहले दिन विधायक देवेंद्र यादव एवं कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे भी मौजूद थे। वरिष्ठ नागरिकों ने बताया कि यह सुविधा बहुत अच्छी लगी, प्रशासन का यह नवाचार बहुत अच्छा लगा। गर्मी बहुत अधिक है इसलिए वैक्सीनेशन सेंटर में देर तक रुकना कठिन था। इसके साथ ही गाड़ी में ही बैठे बैठे यह सुविधा उपलब्ध होने से हमारी बड़ी चिंता दूर हुई। सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर भी हम बहुत चिंतित थे। गाड़ी में ही बहुत थोड़े समय में वैक्सीनेशन हो गया, इसलिए हमारी चिंता पूरी तरह से दूर हो गई है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें