देश Featured दिल्ली टॉप न्यूज़

Ambedkar Jayanti 2023: बाबा साहेब को राष्ट्रपति मुर्मू, PM मोदी समेत तमाम नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

ambedkar-jayanti-2023 नई दिल्लीः भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की आज 133वीं जयंती (Ambedkar Jayanti) है। बाबा साहेब की जयंती पूरे देश में धूमधाम से मनाई जा रही है। बाबासाहेब के नाम से लोकप्रिय अंबेडकर एक महान विचारक, समाज सुधारक, कानूनी विशेषज्ञ, आर्थिक विश्लेषक, वक्ता, लेखक और संपादक थे। भारत रत्न डॉ. अम्बेडकर का गरीबों, दलितों और दलितों के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान है। बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर देश भर में लोग उन्हें श्रद्धांजलि देकर याद कर रहे हैं। इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बसपा सुप्रीमो मायावती समेत नेताओं ने श्रद्धांजलि दी। ये भी पढ़ें..आंबेडकर व महात्मा बुद्ध की मूर्तियाें की बढ़ी मांग, स्टाॅलों पर मूर्तिकारों का बढ़ रहा हौसला दिल्ली में संसद भवन के लॉन में आयोजित डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती (Ambedkar Jayanti) समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वहीं पीएम मोदी ने भी बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। जबकि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में डॉ. भीमराव अंबेडकर मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इनके अलावा देशभर में कई नेताओं ने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी।  राष्ट्रपति मुर्मू ने ट्वीट किया, ''मैं हमारे संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव रामजी अंबेडकर की जयंती के अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।'' पीएम मोदी ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को उनकी जयंती पर शुक्रवार को ट्वीट किया- 'समाज के वंचित और शोषित वर्ग के सशक्तीकरण के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले पूज्य बाबासाहेब को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। जय भीम!' इसके साथ ही पीएम ने विभिन्न आयोजनों में बाबा साहेब अंबेडकर पर अपने भाषणों पर केंद्रित वीडियो भी साझा किए। गृह मंत्री अमित शाह ने डॉ. भीम राव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने देश के अंतिम व्यक्ति तक न्याय और अधिकार सुनिश्चित किया है। ऐसे बाबासाहेब को शत शत नमन। गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि बाबा साहेब ने सभी सुख-सुविधाओं का बलिदान कर दिया और वंचितों के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनके आदर्श और विचार हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।  वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि, बाबा साहेब की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि, उनका योगदान हम सभी के लिए पथ-प्रदर्शक है। बता दें कि आज बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर देशभर में लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर याद कर रहे है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)