Home अन्य क्राइम मामूली विवाद में लिफ्ट मैकेनिक की पीट-पीटकर निर्मम हत्या

मामूली विवाद में लिफ्ट मैकेनिक की पीट-पीटकर निर्मम हत्या

crime-murder

रायपुर: रायपुर के देवपुरी के डूमरतराई (Doomratrai) स्थित मेडिकल कॉम्प्लेक्स में सोमवार रात सिर पर डंडे और सीने पर लात घूंसे से वार कर 48 वर्षीय एक शख्स की हत्या कर दी गई। इस दौरान उसका बेटा भी वहीं मौजूद था।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर से लगे माना इलाके के डूमरतराई (Doomratrai) स्थित मेडिकल कांपलेक्स में गुढ़ियारी के कोटा निवासी लिफ्ट कारोबारी मनोज मेश्राम और उसके बेटे कुणाल मेश्राम दवा व्यापारी दिलीप रहेजा की दुकान में लिफ्ट सुधारने पहुंचे थे । कुछ दिन पहले लिफ्ट के खराब हो जाने की वजह से दिलीप रहेजा ने मनोज को रिपेयरिंग के लिए बुलवाया था। मनोज अपने 18 साल के बेटे कुणाल के साथ देवपुरी के मेडिकल कॉम्प्लेक्स पहुंचा था। यहां दिलीप के दो बेटों ने मनोज के साथ घटिया क्वालिटी की लिफ्ट लगाने का आरोप लगाते हुए विवाद करना शुरू कर दिया। मनोज और उसके बेटे कुणाल ने विरोध किया तो दिलीप के दोनों बेटे मारपीट पर उतारू हो गए।

ये भी पढ़ें..भारत में कोरोना की रफ्तार पर लगी लगाम, बीते 24 घंटे…

कुणाल को दुकान में ही बंधक बना लिया और लाठी-डंडों से पीटने लगे। कुणाल के सामने ही उसके पिता के सिर पर डंडे चलाए गए और सीने पर लात घूंसे से वार किया गया। 48 साल के मनोज ने वहीं दम तोड़ दिया।

उसका बेटा कुणाल देख रहा था। आरोपितों ने कुणाल को भी बंधक बनाकर खूब पीटा। इसके बाद घायल कुणाल और उसके पिता को पचपेड़ी नाका के एमएमआई अस्पताल के बाहर छोड़कर आरोपित भाग गए, तब मामला पुलिस के पास पहुंचा। सिटी एसपी तारकेश्वर पटेल ने कहा है कि दिलीप रहेजा के बेटों की इस मामले में तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version