Home उत्तर प्रदेश Lucknow Encounter: लखनऊ बैंक डकैती में शामिल लूटेरों का एनकाउंटर, 3 अरेस्ट

Lucknow Encounter: लखनऊ बैंक डकैती में शामिल लूटेरों का एनकाउंटर, 3 अरेस्ट

Lucknow-Encounter

Lucknow Encounter: यूपी में सोमवार सुबह दो बड़ी मुठभेड़ हुईं। पहली मुठभेड़ में यूपी पुलिस (UP Police) ने तीन खालिस्तानी आतंकियों को मार गिराया, जबकि दूसरी मुठभेड़ में लखनऊ में हुई, जहां तीन लुटेरों को पकड़ा गया। रविवार को ही लखनऊ के चिनहट में बैंक डकैती हुई थी, जहां लुटेरों ने दो दीवारें तोड़कर इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) के दर्जनों लॉकर खाली कर दिए थे।

Lucknow Encounter: पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार

लखनऊ पुलिस के मुताबिक सुबह संदिग्धों की सूचना पर पुलिस टीम ने लौलाई गांव में वाहनों की चेकिंग शुरू की तो सामने से आ रहे वाहनों को रोककर पूछताछ की गई। इस दौरान पुलिस ने बदमाशों को जब रोका तो उन्होंने ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग (Encounter) में एक बदमाश को गोली लग गई। पुलिस ने दो और बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया है। जबकि तीन मौके से फरार हो गए। उनके पास से हथियार और अन्य सामग्री बरामद की गई है।

ये भी पढ़ेंः- Pilibhit Encounter: पीलीभीत में 3 खालिस्तानी आतंकी ढेर, पुलिस चौकी पर किया था हमला

Lucknow Encounter: बाकी लुटेरों की तलाश जारी

पुलिस उपायुक्त पूर्वी शशांक सिंह ने मीडिया को बताया कि इंडियन ओवरसीज बैंक में हुई डकैती के मामले में पुलिस की तीन टीमें लगाई गई थीं। लुटेरों के लौलाई पहुंचने की सूचना पर चेकिंग की गई। सुबह वाहनों की चेकिंग के दौरान लुटेरे अरविंद कुमार निवासी मुंगेर, बिहार को गिरफ्तार किया गया। चिनहट थाने और क्राइम ब्रांच की पुलिस उससे घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है। मौके से फरार हुए लुटेरों की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है। उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version