Home देश भारत में कोरोना की रफ्तार पर लगी लगाम, बीते 24 घंटे में...

भारत में कोरोना की रफ्तार पर लगी लगाम, बीते 24 घंटे में मिले 2,568 नये संक्रमित

corona

नई दिल्लीः भारत में मंगलवार को कोरोना के 2,568 नए मामले सामने आए। इससे पहले सोमवार को कोरोना के 3,157 मामले दर्ज किए गए थे। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। देशभर में बीते 24 घंटे में 20 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,23,889 हो गई है।

कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 19,137 हो गए हैं। देश में पॉजिटिविटी रेट 0.04 प्रतिशत है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,911 मरीज ठीक हुए, जिससे रिकवर होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,41,887 हो गई है। भारत की रिकवरी रेट 98.74 प्रतिशत है। भारत की डेली पॉजिटिविटी रेट 0.61 प्रतिशत है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.71 प्रतिशत है।

ये भी पढ़ें..देश भर में Eid ul Fitr की धूम, कड़ी सुरक्षा के…

देशभर में 4,19,552 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे टेस्ट की कुल संख्या बढ़कर 83.86 करोड़ हो गई है। भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज मंगलवार की सुबह तक 189.41 करोड़ से ज्यादा हो गया, जो 2,34,30,863 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया। टीकाकरण अभियान की शुरूआत के बाद से 2.94 करोड़ से अधिक किशोरों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version