Doda Encounter, जम्मूः जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के डोडा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के साथ सोमवार से रात मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में एक अफसर समेत 4 जवान शहीद हो गए हैं। इस ऑपरेशन को सेना, CRPF और पुलिस की संयुक्त टीम अंजाम दे रही है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने एक या दो आतंकियों को घेर रखा है। फिलहाल सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कड़ी कर दी है, ताकि आतंकी अंधेरे और घने जंगल का फायदा उठाकर भाग न सकें।
Doda Encounter: देसा के जंगलों में हुई मुठभेड़
सेना के एक अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ उस समय हुई जब राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के जवानों ने सोमवार देर शाम डोडा शहर से लगभग 55 किलोमीटर दूर देसा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरारबागी में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। कुछ देर की गोलीबारी के बाद आतंकवादियों ने भागने की कोशिश की। इस दौरान एक अधिकारी के नेतृत्व में बहादुर जवानों ने चुनौतीपूर्ण इलाके में घने जंगलों के बीच उनका पीछा किया, जिसके बाद रात करीब नौ बजे जंगल में एक और मुठभेड़ हुई।
अधिकारियों ने बताया कि इस मुठभेड़ (Doda Encounter) में पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इन सभी की मंगलवार सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शहीद जवानों में सेना का एक अधिकारी और तीन जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान शामिल है। फिलहाल इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी है। डोडा जम्मू संभाग के घने जंगलों वाले पहाड़ी जिलों में से एक है जहां आतंकवादी गुरिल्ला हमले कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः-Kathua Terror Attack: कठुआ में सेना के वाहन पर बड़ा आतंकी हमला, 5 जवान शहीद, पांच घायल
घाटी में आतंकी गतिविधियों में हुई बढ़ोतरी
गौरतलब है कि हाल के दिनों में जम्मू क्षेत्र में आतंकी गतिविधियों में बढ़ोतरी हुई है। खास तौर पर पुंछ, राजौरी, रियासी और डोडा जैसे सीमावर्ती जिलों में। हमलों के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। वहीं, आतंकी सुरक्षा बलों को गुमराह करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। आतंकियों के पास अत्याधुनिक हथियार भी हैं।
हाल ही में कठुआ जिले में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों की टीमें जम्मू क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में तलाशी अभियान चला रही हैं। इसी सिलसिले में डोडा के घने जंगलों में सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है। इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई है।