Home बंगाल West Bengal junior doctors : सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की हड़ताल जारी,...

West Bengal junior doctors : सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की हड़ताल जारी, स्वास्थ्य सेवाएं बाधित

west-bengal junior-doctor-again-started-strike

West Bengal Junior doctors again started strike : पश्चिम बंगाल के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं लगातार तीसरे दिन प्रभावित रहीं।‌ इसकी वजह है कि, जूनियर डॉक्टरों ने रेप और हत्या की शिकार पोस्ट-ग्रेजुएट डॉक्टर के लिए न्याय और अपने कामकाज के दौरान सुरक्षा की मांग को लेकर हड़ताल कर दी है।

कई मांगों को लेकर, जूनियर डॉक्टरों ने किया हड़ताल 

बता दें, यह दूसरी बार है जब बंगाल के सरकारी अस्पतालों में जूनियर डॉक्टरों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल की है। डॉक्टरों ने यह कदम तब उठाया जब उनकी एक साथी की लाश नौ अगस्त, 2024 को आर.जी. कर अस्पताल में मिली थी। इसके बाद 42 दिनों तक काम बंद रखने के बाद, 21 सितंबर, 2024 को डॉक्टरों ने कुछ जरूरी सेवाओं को फिर से शुरू किया था, जब सरकार ने उनकी ज्यादातर मांगें पूरी करने का वादा किया था।

west bengal junior doctor again started strike

सरकार के खिलाफ किया जमकर प्रदर्शन 

लेकिन, डॉक्टरों का कहना है कि, सरकार ने अब तक अपना वादा नहीं निभाया है, जिसकी वजह से उन्होंने एक अक्टूबर से फिर से हड़ताल शुरू कर दी। डॉक्टरों का आरोप है कि, अब तक सरकार ने उनकी मांगों पर बात करने के लिए उन्हें बुलाया नहीं है।

ये भी पढ़ें: Sharadiya Navratri 2024: नवरात्रि में करें इन चीजों का दान, दुख और दरिद्रता होगी दूर

West Bengal डॉक्टर अनिकेत महतो ने कही ये बात   

आंदोलन का नेतृत्व कर रहे डॉक्टर अनिकेत महतो ने कहा कि, सरकार ने अभी तक हमारी मांगों पर कोई चर्चा नहीं की है। इसके अलावा, डॉक्टर अपने साथी की रेप और हत्या के मामले की जांच कर रही सीबीआई की धीमी गति से भी नाराज हैं। उन्होंने दो अक्टूबर को जारी बयान में कहा कि जांच “बहुत धीमी” है और वे इससे “निराश” हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

Exit mobile version