Jhansi: डीएम के सख्त निर्देश, कहा-जुलूस के दौरान हथियारों का प्रदर्शन बर्दाश्त नहीं

0
98

झांसीः मोहर्रम एवं श्रावण मास के अन्तिम सोमवार को शान्तिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। संवेदनशील एवं मिश्रित क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है। साथ ही घनी बस्तियों एवं जुलूस के दौरान ड्रोन सर्वे से निगरानी की जाएगी। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जनपद के समस्त प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को इस बावत निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि अधिकारी ताजियादारों, जुलूस संचालकों से संवाद कर सभी बिन्दुओं पर गहन निरीक्षण कर लें।

उन्होंने निर्देश दिये कि बिना अनुमति के लिए कोई भी जुलूस नही निकलेगा। साथ ही ताजियादारों के आखड़ों में हथियार तलवार, चाकू, भाला पर प्रतिबंध रहेगा। प्रतिबंधित हथियारों का प्रदर्शन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डीएम ने अपील करते हुए कहा कि जनपदवासी अपने-अपने पर्वो को परम्पराओं के साथ सदभावनापूर्वक मनायें। डीएम ने मोहर्रम व अन्तिम श्रावण सोमवार पर्व में सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि पर्वो के शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सजगता एवं सर्तकता के साथ अपनी कर्तव्यों व उत्तरदायित्वों को निर्वहन करें। उन्होंने अधिकारियों से क्षेत्र में भ्रमण करने के भी निर्देश दिये हैं।

ये भी पढ़ें..ISRO ने रचा इतिहास, पहले स्मॉल सैटेलाइट SSLV-D1 का किया सफल प्रक्षेपण, जानें क्या है खासियत

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि किसी भी नही परम्परा की शुरूवात नही होगी। पर्वो को मर्यादित ढंग से परम्परागत गतिविधियों के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोहर्रम के दौरान निकलने वाले जुलूस के मार्ग में किसी भी तरह के विद्युत तार लटके हुए न हो। उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक व थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि सभी घनी आबादियों व मिश्रित आबादियों में ड्रोन से सर्वे कराकर स्थितियों पर नजर रखी जाए।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…