Home उत्तर प्रदेश त्यौहार के मद्देनजर DM और SP ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

त्यौहार के मद्देनजर DM और SP ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

jaunpur-news

Jaunpur News : धनतेरस को लेकर बाजारों में लोगों की भीड़ लगी रही। वहीं लोगों ने देर रात्रि तक जमकर खरीदारी की। धनतेरस त्यौहार को लेकर के लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो इसको लेकर जिला व पुलिस प्रशासन भी पूरी तरीके से अलर्ट मोड पर रहा।

DM और SSP ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा  

जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने मंगलवार देर रात सैकड़ों पुलिस कर्मियों के साथ कोतवाली चौराहे से लेकर के पूरे कोतवाली क्षेत्र में पैदल मार्च करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। बाजारों में खरीदारी कर रहे लोगों से जानकारी ली है। बाजारों में सुरक्षा के दृष्टिगत लगाए गए सीसीटीवी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा द्वारा चेक करके 24 घंटे निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक ने पैदल मार्च के दौरान कोतवाली थानेदार को निर्देश दिया कि धनतेरस त्यौहार को लेकर के खरीदारी कर रहे लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहनी चाहिए।

महिलाओं को दी गई हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी 

इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने धनतेरस त्यौहार को लेकर बाजार में खरीदारी करने आई महिलाओं को महिला सुरक्षा और महिला हेल्पलाइन 1090 के बारे में भी जानकारी देते हुए जागरूक किया। महिलाओं को निर्देश दिया किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर तत्काल 1090 पर फोन करके पुलिस को जानकारी दें। आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: सर्दी शुरु होते ही बढ़ा AQI लेवल, दिल्लीवासियों को सांस लेने में हुई परेशानी

Jaunpur News :  पुलिस अधीक्षक ने लोगों को सुरक्षा का दिलाया एहसास 

देर रात हुई रूट मार्च के बारे में बातचीत करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने बताया कि, बाजारों में धनतेरस त्यौहार को लेकर के लोगों की भीड़ लगी हुई थी। सुरक्षा को लेकर के पैदल मार्च करके लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया। किसी भी प्रकार की दिक्कत लोगों को धनतेरस और दीपावली त्यौहार के दौरान नहीं होने दी जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version