Dhanteras 2024 : धनतेरस पर लोगों में खरीदारी को लेकर उत्साह देखने को मिला। झारखंड के रामगढ़ जिले में धनतेरस पर जमकर धन की वर्षा हुई। एक ही दिन में बाजार में करोड़ों रुपये का कारोबार हुआ। सोने की कीमतों में उछाल के बावजूद आभूषण की दुकानों में भारी भीड़ रही। सुबह से ही सोने-चांदी के आभूषण और सिक्के खरीदने वालों की भीड़ रही।
Dhanteras 2024 : सोने-चांदी के सिक्कों की रही सबसे ज्यादा मांग
शहर के चट्टी बाजार स्थित श्याम कॉम्प्लेक्स स्थित कनक ज्वेलर्स में ग्राहकों की भीड़ रही। यहां सोने-चांदी के सिक्के खरीदने वालों की भीड़ रही। यहां ग्राहकों को मेकिंग चार्ज पर छूट का ऑफर दिया गया। साथ ही दिवाली धमाका ऑफर के तहत सोने के आभूषणों पर प्रति ग्राम 2000 रुपये की छूट दी गई। साथ ही 20000 रुपये की खरीदारी पर आकर्षक उपहार भी दिए जा रहे थे। यह ऑफर लोगों को काफी पसंद आया और लोग वहां खरीदारी करते नजर आए।
ज्वेलर्स की दुकानों में उमड़ी भीड़
इसके अलावा त्रिभुवन एंड सन ज्वेलर्स, प्रेमसंस ज्वेलर्स समेत अन्य ब्रांडेड आभूषण दुकानों में भी लोगों की भीड़ देखी गई। पूरे जिले में आभूषण कारोबारियों ने करीब पांच करोड़ रुपये का कारोबार किया है। बर्तन दुकानों में भी खूब हुई खरीदारी धनतेरस के मौके पर बर्तन दुकानों में भी खूब खरीदारी हुई। चट्टी बाजार, लोहार टोला, मेन रोड, बाजारटांड़ के अलावा जिले के अन्य बाजारों में भी बर्तन दुकानों में रौनक रही। यहां लोगों ने पीतल, कांसा व स्टील के बर्तन खरीदे। अनुमान है कि धनतेरस के मौके पर पूरे जिले में करीब 50 लाख रुपये के बर्तनों की बिक्री हुई।
ये भी पढ़ेंः- Dhanteras पर पीएम मोदी ने दी 12,850 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
Dhanteras 2024 : सजावट के सामानों से भी पटा रहा बाजार
धनतेरस के मौके पर बाजार सजावट के सामानों से भी पटा रहा। जिले का हर बाजार सजावट के सामानों से दिवाली के मौके पर निकलने वाले ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था। कहीं झूमर, माला व आकर्षक सजावट के सामान बिक रहे थे, तो कहीं रंग-बिरंगी लाइटें लोगों को आकर्षित कर रही थीं। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकानों में भी ग्राहकों की भीड़ रही। टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों की भी खूब बिक्री हुई। धनतेरस के अवसर पर रामगढ़ जिले के बाजार में करीब 10 करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है।
Dhanteras 2024 : कार शोरूम में भी ग्राहकों की लगी कतार
दिवाली के अवसर पर वाहनों की भी खूब बिक्री हुई। हीरो बाइक, बजाज, टीवीएस, होंडा बाइक, बुलेट, केटीएम, यामाहा शोरूम के अलावा टाटा मोटर्स, हुंडई, मारुति, महिंद्रा, नेक्सा कार शोरूम में भी ग्राहकों की कतार लगी रही। ग्राहकों ने पहले से ही अपने वाहनों की बुकिंग करा रखी थी और धनतेरस के अवसर पर डिलीवरी की मांग की।