Home अन्य क्राइम Salman Khan को फिर मिली जान से मारने की धमकी, मांगी गई...

Salman Khan को फिर मिली जान से मारने की धमकी, मांगी गई 2 करोड़ की फिरौती

Salman-Khan

Salman Khan Death Threat : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सलमान खान को एक बार फिर धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने सलमान को 2 करोड़ रुपए की फिरौती न देने पर जान से मारने को कहा है। मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में यह धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही सलमान खान की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

Salman Khan: मुंबई पुलिस ट्रैफिक को मिला मैसेज

पुलिस के मुताबिक, मुंबई पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल सेल को मंगलवार को यह धमकी भरा मैसेज मिला। जिसमें 2 करोड़ की मांग की गई है। कहा गया है कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो सलमान खान को जान से मार दिया जाएगा। वर्ली पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 354 (2), 308 (4) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ेंः- अपनी सुरक्षा के लिए सलमान ने दुबई से मंगवाई नई बुलेटप्रूफ कार

Salman Khan Death Threat : इससे पहले भी मिली थी धमकी

गौरतलब है कि सलमान खान को इससे पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। कुछ महीने पहले सलमान खान के बांद्रा स्थित घर के बाहर हवाई फायरिंग की गई थी। शुक्रवार को सलमान खान के साथ एनसीपी विधायक जीशान सिद्दीकी को भी जान से मारने की धमकी मिली थी, इस मामले में मुंबई पुलिस ने उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सलमान खान को मंगलवार को एक और धमकी मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर कॉल ट्रेसिंग शुरू कर दी है।

अप्रैल में हुई थी सलमान के घर पर फायरिंग

सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से पहले भी जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। गैंग के संदिग्ध सदस्यों ने अप्रैल में अभिनेता के बांद्रा स्थित घर के बाहर फायरिंग भी की थी। जान से मारने की धमकियों के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version