चंडीगढ़ः छोटी दीपावली (diwali) पर दिनभर लोगों ने खूब खरीदारी की। सुबह से ही लोग बाजार में निकलने लगे। शहर में छोटी से लेकर बड़ी दुकानें लोगों की भीड़ से गुलजार रहीं। मिठाई की दुकानों के अलावा अस्थाई दुकानों में मिट्टी के दीये, मोमबत्तियां, धन-समृद्धि के दाता गणेश जी की मूर्तियां और पटाखों की बिक्री हुई।
ज्वेलर्स दुकान पर भी ग्राहकों की अच्छी भीड़ देखी गयी। सुबह से ही फुटपाथों पर अस्थाई दुकानें लग गईं। व्यवसायिक प्रतिष्ठानों व घरों की साफ-सफाई भी की गयी। बाजार में 50 रुपये से लेकर एक हजार रुपये तक की गणेश व लक्ष्मी की मूर्तियां उपलब्ध थीं। गणेश-लक्ष्मी कुबेर हनुमानजी की मूर्ति मिट्टी और प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी थी।
मिठाइयों और उपहारों की खरीदारी
दीपावली पर रिश्तेदारों और दोस्तों को मिठाई और उपहार देने की भी परंपरा है। लोग एक-दूसरे के घर जाते हैं और उपहार देकर त्योहार की बधाई देते हैं। ऐसे में छोटी दीपावली पर रेलवे रोड, सर्विस लेन आदि बाजारों में जगह-जगह मिठाई, जलेबी और गिफ्ट पैक के स्टॉल लगाए गए, जहां लोगों ने जमकर खरीदारी की। दुकानों व ठेलों पर लोगों की भारी भीड़ रही। मिठाई और गिफ्ट पैक का ही कारोबार लाखों रुपये का था। लोग मिठाइयों के साथ-साथ सूखे सामान की खरीदारी अधिक करते दिखे।
ट्रैफिक जाम से परेशानी
दीपावली के चलते जब लोग खरीदारी के लिए बाजार निकले तो उन्हें ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा। खासकर रेलवे रोड पर दुकानदारों द्वारा मिठाइयां, खिलौने, रंग-बिरंगे फूल आदि की दुकानें लगाए जाने से सड़क संकरी होने और ग्राहकों के वाहन जहां-तहां खड़े होने से पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही। पुराने बस अड्डे से रेलवे रोड तक की दो मिनट की दूरी तय करने में लोगों को 25 मिनट लग गए।
यह भी पढ़ेंः-Dry Fruits Laddu Recipe: घर पर झटपट बनाएं ड्राई फ्रूट्स लड्डू, सबको आएगी पसंद
महिला संतोष ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष बाजार में अधिक प्रकार के सामान उपलब्ध हैं। पिछले साल की तुलना में इस बार बाजार में ज्यादा रौनक है। दीपावली के चलते सभी लोग अपने घरों से बाहर निकले हुए हैं।