Friday, January 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमतलाकशुदा महिला को शादी का झांसा देकर कई सालों तक किया रेप,...

तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा देकर कई सालों तक किया रेप, अश्लील वीडियो बनाकर ऐंठे जेवर

पलवल: पलवल में तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा देकर कई सालों तक रेप करने का मामला सामने आया है। महिला ने आरोपी पर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करके रुपये और सोने के जेवरात ऐंठने का भी आरोप लगाया है। महिला थाना पुलिस ने पीड़िता महिला की शिकायत पर तीन आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म, धोखाधड़ी व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

थाना प्रभारी रजमा सिंह ने मंगलवार को बताया कि एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी है कि करीब 11 साल पहले उसका पति से तलाक हो गया था वह पलवल की एक कॉलोनी में किराये के मकान में रहती थी। मकान के सामने किराये पर रहने वाले उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनजर निवासी प्रमोद उसके बेटे के खिलाने के बहाने घर आने लगा और उनकी जान-पहचान हो गई।

एक दिन प्रमोद ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और बेहोशी की हालत में उसके साथ बलात्कार किया। होश आने पर जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने कहा कि उसने अश्लील वीडियो बना ली है, यदि किसी से कहा तो वीडियो वायरल कर देगा। आरोपी ने उसे ब्लैकमेल कर कई सालों तक दुष्कर्म करता रहा। बाद में आरोपी ने कहा कि यदि वह उसके साथ दिल्ली चले तो वह उससे शादी कर लेगा। वह उसके झांसे में आ गई और दिल्ली चली गई। दिल्ली में महिला को अलग-अलग स्थानों पर रखा और यौन शोषण किया। फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड के मामले बढ़ने के लिए केंद्र को ठहराया जिम्मेदार

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें