Home प्रदेश बिना कोच के तैयारियां कर रहे है जिले के खिलाड़ी, अधर में...

बिना कोच के तैयारियां कर रहे है जिले के खिलाड़ी, अधर में लटका भविष्य

फरीदाबादः स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में सरकारी खेल स्टेडियम और खेल प्रशिक्षण स्कूलों में पर्याप्त कोचों की कमी के चलते खिलाड़ियों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। बिना कोचों के ही जिले के खिलाड़ी तैयारियां कर रहे है, ऐसे में वह खेलों में विरोधियों को कैसे चुनौतियां दे पाएंगे, इसको लेकर सवालिया निशान लगने लगे है।

दरअसल फरीदाबाद के सेक्टर-12 स्थित हरियाणा राज्य खेल परिसर में 19 विभिन्न प्रकार के खेलों की कोचिंग दी जाती है, लेकिन पिछले कुछ समय से बॉक्सिंग, हैंडबॉल, कबड्डी, क्रिकेट कोच की नियुक्ति ना होने से इन खेलों की कोचिंग बंद है। इस खेल परिसर में अलग-अलग खेलों में भाग लेने के लिए सैकड़ों की संख्या में युवा खिलाड़ी आते हैं। कोई एथलीट बनना चाहता है तो कोई हॉकी प्लेयर बनना चाहता है, कोई शूटर तो कोई बॉक्सर, लेकिन इस खेल परिसर में फिलहाल सभी खेलों के लिए कोच नहीं हैं जिस वजह से खिलाड़ी भी परेशान हैं।

यह भी पढ़ेंः-समीरा रेड्डी ने थ्रोबैक तस्वीर साझा कर कहा-बढ़े वजन-हकलाने के चलते काफी कुछ सहा

वहीं फरीदाबाद जिला खेल अधिकारी का कहना है कि जिन कोचों की कमी है उनके लिए विभाग को जानकारी दी हुई है, बाकी खेलों की कोचिंग निरन्तर जारी है, और कोचों की कमी को पूरा करने के लिए खेल विभाग योजना बना रहा है।

Exit mobile version