Home फीचर्ड अस्पताल को सरकारी भूमि देने के मामले में सरकार को घेरने की...

अस्पताल को सरकारी भूमि देने के मामले में सरकार को घेरने की तैयारी में कांग्रेस

कांग्रेस

कुल्लू : कुल्लू जिला (district Kullu) में निजी अस्पताल को सरकारी भूमि दिए जाने के मामले में अब कांग्रेस विधि विभाग आरटीआई का सहारा लेगा, साथ ही नियमों को ताक पर रखकर निजी अस्पताल को भूमि देने के मामले में भी कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया जाएगा यह बात कुल्लू पहुंचे हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष प्रणय प्रताप सिंह ने कही।

कुल्लू (district Kullu) में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में कांग्रेस विधि विभाग कार्यकर्ताओं का गठन भी करेगा। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस विधि विभाग कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के साथ कांग्रेस पार्टी के लिए कार्य कर रहे कार्यकर्ताओं पर हो रहे मुकदमों पर भी कार्य करेगा, हालांकि अगर कोई निजी मुकदमा होगा, उसमें विधि विभाग दखलंदाजी नहीं करेगा। लेकिन पार्टी के लिए कार्य करते हुए अगर किसी कार्यकर्ता पर कोई मुकदमा किया जाता है तो उसके लिए कांग्रेस लीगल सेल पूर्ण रूप से कार्य करेगी साथ ही निजी अस्पताल के लिए सरकारी भूमि दिए जाने के मामले में भी आरटीआई का सहारा लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें..लखनऊ: PUBG खेलने से रोका तो बेटे ने मां को उतारा…

उन्होंने कहा अगर नियमों को ताक पर रखकर भूमि आवंटित की गई है उसके लिए लीगल सेल भी कार्यवाही करेगा और हाई कोर्ट का दरवाज़ा भी खटखटाया जाएगा। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष प्रणय प्रताप सिंह ने कहा कि अस्पताल को निजी भूमि दिए जाने के मामले में हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा, साथ ही प्रदेश भर में विधि विभाग की कार्यकारिणी का भी गठन किया जाएगा।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version