Gujarat News: गुजरात में सर्दी बढ़ने के साथ ही स्वाइन फ्लू (Swine Flu) के केस में वृद्धि आईं है। पिछले दो महीने से राज्य में स्वाइन फ्लू का कहर जारी है। इसमें मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। राज्य में पिछले दो माह में 22 लोगों की मौत स्वाइन फ्लू (Swine Flu) से होने की जानकारी मिली है। वहीं मौत का यह आंकड़ा स्वाइन फ्लू के मामले में देश में दूसरे नंबर पर है।
Gujarat News: दो महीने में 386 मामले दर्ज
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुजरात में स्वाइन फ्लू (Swine Flu) के पिछले दो महीने में 386 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें 22 लोगों की मौत हो चुकी हैं। इस साल अक्टूबर तक स्वाइन फ्लू के 1682 मामले दर्ज किए गए थे, वहीं इनमें 55 लोगों की मौत हुई थीं।
Gujarat News: मच्छरों के प्रकोप से बढ़ रही बीमारी
राजकोट से मिले आंकड़ों के अनुसार सर्दी बढ़ने के साथ ही यहां मौसमी बीमारियों का जोर बढ़ा है। शहर में पिछले 8 दिनों में सर्दी, खांसी, श्वास लेने में तकलीफ संबंधी 2500 केस दर्ज हुए हैं। इसके अलावा डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के 11 केस मिले हैं। शहर में मच्छरों के प्रकोप के कारण बीमारी फैल रही हैं। इसके अलावा सूरत में भी कमोबेश यही हाल है।
ये भी पढ़ें: Shimla Weather Update : तेज हवाओं ने बढ़ाई ठंड, इन शहरों में माइनस में पारा
Gujarat News: डेंगू से चार लोगों की हुई मौत
सूरत महानगर पालिका के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार शहर में बुखार, डेंगू से चार लोगों की मौत हुई हैं। इसमें डेंगू से एक बालक की मौत भी शामिल है। स्वाइन फ्लू के संबंध में विशेषज्ञ डॉक्टरों का कहना है कि स्वाइन फ्लू मरीज के दूसरे व्यक्ति के सम्पर्क में आने से फैलता है। पीड़ित व्यक्ति के हाथ का स्पर्श करने, छींकने-खांसने आदि के जरिए यह बीमारी दूसरे व्यक्ति तक पहुंचती है।