लखनऊः राजधानी लखनऊ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 17 वर्षीय लड़के ने गुस्से में आकर अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी, क्योंकि उन्होंने उसे पबजी (PUBG) खेलने से मना कर दिया था। जानकारी के मुताबिक, लड़के ने अपने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से अपनी मां को गोली मार दी और शव को घर के एक कमरे में छिपा कर रख दिया। वहीं दुर्गंध से बचने के लिए उसने कमरे में रूम फ्रेशनर का छिड़काव किया। इतना ही नहीं, लड़के ने अपनी 10 वर्षीय बहन को धमकाया और उसे तीन दिनों तक घर में बंद रखा।
ये भी पढ़ें..हैप्पी बर्थडेः साल 1999 में आयी फिल्म ‘शूल’ के इस गाने ने शिल्पा शेट्टी को बनाया हर दिल अजीज
इस दौरान आरोपी ने अपने दोस्तों को पार्टी के लिए बुलाया और बताया कि उसकी मां एक रिश्तेदार से मिलने गई है। दुर्गंध बढ़ने पर पड़ोसियों में से एक ने लड़के के पिता को इसकी जानकारी दी। पिता सेना अधिकारी हैं और पश्चिम बंगाल में तैनात हैं। पिता ने पुलिस को सूचना दी, जिन्होंने मंगलवार रात घर से 40 वर्षीय साधना का तीन दिन पुराना शव बरामद किया। एसीपी छावनी अर्चना सिंह ने बुधवार को बताया कि महिला के सिर में काफी नजदीक से गोली मारी गई। उसके शव को एयर कंडीशनर रूम में रखा गया था, ताकि दुर्गंध न आए।
बहन को कमरे में बंदकर धमकाया
मिली जानकारी के मुताबिक मूलरुप से वाराणसी के रहने वाले नवीन सिंह सेना में सुबेदार मेजर के पद पर तैनात है। वर्तमान में मृतका के पति पश्चिम बंगाल के आसनसोल में हैं। राजधानी में वह परिवार के साथ पीजीआई के पंचखेड़ा स्थित जमुनापुरम कॉलोनी में रहते हैं। एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी के मुताबिक सेना में तैनात नवीन सिंह के परिवार में पत्नी साधना सिंह, 16 साल का बेटा और 10 साल की बेटी है। तीनों पीजीआई में निर्मित मकान में रहते हैं। शनिवार रात को साधना दोनों बच्चों के साथ कमरे में सो रही थी।
करीब तीन बजे नाबालिग लड़के ने अपनी मां को PUBG गेम खेलने से रोकने के बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। प्रारंभिक जांच में पता चला कि वह खेल का आदी था और उसकी मां उसे खेलने से रोकती थी, जिसके कारण उसने अपने पिता की पिस्तौल से घटना को अंजाम दिया। साथ ही छोटी बहन को धमकी देकर दूसरे कमरे में ले गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)