Friday, January 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशRanchi Violence Case: जिला प्रशासन ने प्रत्यक्षदर्शियों से की बयान दर्ज कराने...

Ranchi Violence Case: जिला प्रशासन ने प्रत्यक्षदर्शियों से की बयान दर्ज कराने की मांग

Ranchi violence (file photo)

रांची: राजधानी रांची में 10 जून को जुमे की नमाज के बाद मेन रोड में हुई हिंसा मामले में जिला प्रशासन ने आम लोगों से सहयोग मांगा है। जिला प्रशासन के कार्यपालक दंडाधिकारी, सदर पवन कुमार ने कहा कि इस घटना के गवाह जांच में मदद करें। वर्तमान में इस मामले की जांच सीआईडी कर रही है और सीआईडी ने 11 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर भी किया है।

ये भी पढ़ें..बाग गांव से सीटीओ के बीच टैक्सी सेवा शुरू, शहरी विकास…

पवन कुमार ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जो भी व्यक्ति मेन रोड हिंसा की घटना के समय उपस्थित थे और घटना को देखे थे, वे अपना लिखित बयान दे सकते हैं। इस दौरान उनके पास उचित पहचान पत्र, आधार कार्ड साथ रहना चाहिए। मृतक के निकट परिजन भी अपना लिखित बयान दे सकते हैं। 14 सितम्बर को दिन के 11 बजे से चार बजे तक रांची समाहरणालय, ब्लॉक- बी, कमरा नंबर 208 में गवाही दी जा सकती है।

उल्लेखनीय है कि हिंसा की घटना में दो लोगों की मौत हो गयी थी और कई लोग घायल हो गये थे। एक विशेष समुदाय के लोगों ने मंदिर और पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी भी की थी। इसके बाद पुलिस ने फायरिंग कर स्थिति को नियंत्रित किया था। घटना में तत्कालीन एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा सहित कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें