रांची: राजधानी रांची में 10 जून को जुमे की नमाज के बाद मेन रोड में हुई हिंसा मामले में जिला प्रशासन ने आम लोगों से सहयोग मांगा है। जिला प्रशासन के कार्यपालक दंडाधिकारी, सदर पवन कुमार ने कहा कि इस घटना के गवाह जांच में मदद करें। वर्तमान में इस मामले की जांच सीआईडी कर रही है और सीआईडी ने 11 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर भी किया है।
ये भी पढ़ें..बाग गांव से सीटीओ के बीच टैक्सी सेवा शुरू, शहरी विकास…
पवन कुमार ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जो भी व्यक्ति मेन रोड हिंसा की घटना के समय उपस्थित थे और घटना को देखे थे, वे अपना लिखित बयान दे सकते हैं। इस दौरान उनके पास उचित पहचान पत्र, आधार कार्ड साथ रहना चाहिए। मृतक के निकट परिजन भी अपना लिखित बयान दे सकते हैं। 14 सितम्बर को दिन के 11 बजे से चार बजे तक रांची समाहरणालय, ब्लॉक- बी, कमरा नंबर 208 में गवाही दी जा सकती है।
उल्लेखनीय है कि हिंसा की घटना में दो लोगों की मौत हो गयी थी और कई लोग घायल हो गये थे। एक विशेष समुदाय के लोगों ने मंदिर और पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी भी की थी। इसके बाद पुलिस ने फायरिंग कर स्थिति को नियंत्रित किया था। घटना में तत्कालीन एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा सहित कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)