Saturday, December 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशयूपी में त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश

यूपी में त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश

लखनऊ : आने वाले त्यौहारों खास कर होली, शब ए बरात के अवसर पर प्रदेश में किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए यूपी पुलिस के मुखिया डीजीपी डॉ. देवेन्द्र सिंह चौहान ने पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। आगामी त्यौहार, होलिका दहन, होली व शब-ए-बारात आदि को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु सुदृढ़ पुलिस प्रबन्ध के परिप्रेक्श्य में मुख्यत निम्न निर्देश दिये गये हैं-

धर्मगुरूओं और होलिका दहन आयोजकों के साथ स्थापित हो समन्वय

होलिका कमेटी, धर्मगुरुओं आयोजकों व पीस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ वरिष्ठ अधिकारी स्तर पर गोश्ठी किया जाए जिससे तथा गोश्ठी में उठाये गये महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर जिला प्रशासन के सहयोग से समय से निराकरण कर लिया जाये तथा धर्मगुरुओं व आयोजकों से समन्वय रखते हुये निरन्तर संवाद बनाए रखा जाये। जनपद के थानों के त्यौहार रजिस्टरों का अवलोकन वरिश्ठ अधिकारियों द्वारा समय से कर लिया जाय तथा जुलूस के मार्गों पर पूर्व से फ्लैग मार्च की कार्यवाही कर लिया जाये। होलिका दहन के समस्त स्थानों का सम्बधित थाने के अधिकारियों के द्वारा भ्रमण किया जाएगा तथा आयोजकों से गोष्ठी की जाएगी। होलिका दहन के समय अग्निशमन व्यवस्था को सक्रिय रखा जाएगा।

राजधानी के बाजारों में पीक ऑवर पर हो फुट पैट्रोलिंग

बाजार तथा महत्वपूर्ण व्यापारिक प्रतिष्ठानों के आस-पास वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में नियमित फुट पैट्रोलिंग की जाये तथा व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक की जाए।

112 की तैनाती संवेदनशील क्षेत्रों में किया जाए

यूपी 112 के वाहनों का व्यवस्थापन संवेदनशील मार्गों व स्थलों पर किया जाये। इसके अलावा सूचना तंत्र को और अधिक सक्रिय करने के निर्देश जारी किए गए। छोटी सी छोटी घटना को भी गम्भीरता से लेते हुये तत्परतापूर्वक यथोचित कार्रवाई की जाए। वरिष्ठ अधिकारियों के स्तर पर इसकी समुचित मॉनिटरिंग की भी जाये।

अराजक तत्वों को चिन्हित कर नजर रखी जाए

आबकारी विभाग के अधिकारियों एवं स्थानीय जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर आकस्मिक चेकिंग की जाए तथा अवैध शराब बनाने वालों एवं अवैध शराब भट्टियों तथा अन्य प्रान्त से अवैध शराब तस्करी करने वालों पर लगाम लगाने के लिए लिए प्रभावी कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए। आम जनमानस तथा शराब विक्रेताओं को निरन्तर जागरूक किया जाये।

सोशल मीडिया पर रखी जाए पैनी नजर

सोशल मीडिया के जरिए प्रदेश का महौल खराब करने वालों पर लगाम लगाने के लिए सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों की मॉनिटरिंग की जाये तथा सतर्क दृष्टि रखी जायें। आपत्तिजनक पोस्ट एवं अफवाहों पर तत्काल संज्ञान लेते हुये वैधानिक कार्यवाही कार्रवाई की जाये तथा अफवाहों का खंडन किया जाये।

भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा

भीड़-भाड़ स्थल, बाजार एवं महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर यथावश्यक एंटीसबोटाज चेकिंग तथा क्यूआरटी टीम का व्यवस्थापन व्यवस्था व अग्निशमन की पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखी जाय। संवेदनशील स्थानों, मिश्रित आबादी वाले क्शेत्रों क्षेत्रों, जुलूस के मार्गों एवं संवेदनशील पर पर्याप्त व सृदृढ़ पुलिस प्रबन्ध, सीसीटीवी कैमरा व मोबाइल पेट्रोलिंग की व्यवस्था तथा ड्रोन कैमरे के माध्यम से चेकिंग व निगरानी सुनिश्चित की जाये। पूर्व से गठित शान्ति समितियों, नागरिक सुरक्षा समितियों आदि से वार्ता कर सभ्रान्त नागरिकों, शान्ति समिति व नागरिक सुरक्षा समिति के सदस्यों, डिजिटल वालिंटियर्स आदि का अपेक्शित एवं सकारात्मक सहयोग भी प्राप्त किया जाये।

रिपोर्ट-पवन सिंह चौहान

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें