Saturday, January 25, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलIPL 2024: राजस्थान के खिलाफ मिली हार के बाद RCB के इस...

IPL 2024: राजस्थान के खिलाफ मिली हार के बाद RCB के इस दिग्गज ने लिया संन्यास

Dinesh Karthik, IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) 4 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस तरह एक बार फिर विराट कोहली की टीम का चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर हो गया।  अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस हाई वोल्टेज मुकाबले में आरसीबी ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान ने 19 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Dinesh Karthik ने दिए संन्यास के संकेत

एक ओर जहां हार के साथ आरसीबी ने इस सीजन में अपना सफर चौथे स्थान पर रहकर खत्म किया। तो वहीं दूसरी ओर टीम के सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ( Dinesh Karthik ) ने संन्यास के संकेत दिए हैं। हालांकि कार्तिक ने अभी तक ऐसी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन कल रात मैच खत्म होने के बाद जिस तरह से उन्होंने मैदान छोड़ा, उसे इस बात का संकेत माना जा रहा है कि कार्तिक अब इस लीग से संन्यास ले चुके हैं।

कोहली ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर 

मैच खत्म होने के बाद आरसीबी के खिलाड़ी इस हार से निराश थे और एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे। इस बीच टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने कार्तिक को गर्मजोशी से गले लगाया। इस बीच आरसीबी के सभी खिलाड़ियों ने मैदान छोड़ने से पहले डीके के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

ये भी पढ़ेंः- RR vs RCB Highlights: राजस्थान ने तोड़ा बेंगलुरु का सपना, ये 5 कारण बने RCB की हार की वजह

शनिवार को दिए थे संन्यास के संकेत

दरअसल इससे पहले शनिवार को भी डीके ने अपने संन्यास के संकेत दिए थे, जब उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ टीम की आखिरी लीग मैच में जीत के बाद खिलाड़ियों को संबोधित किया था और कहा था कि अगर उनकी टीम यहां नहीं जीतेगी तो। प्लेऑफ से बाहर हो चुके हैं और तब यह उनका आखिरी लीग मैच भी होता, लेकिन अब इस जीत के साथ उन्हें इस सीजन में कुछ और मैच खेलने का मौका मिला है।

Dinesh Karthik का IPL करियर

गौरतलब है कि दिनेश कार्तिक ने इस लीग में कुल 257 मैच खेले हैं। उन्होंने इस लीग में 4842 रन बनाए हैं, जिसमें 22 अर्धशतक शामिल हैं, जबकि कार्तिक के नाम कोई शतक नहीं है। आपको बता दें कि क्रिकेट के अलावा कार्तिक अपनी दूसरी पारी की शुरुआत कर चुके हैं। उन्होंने कमेंटेटर के तौर पर अपनी दूसरी पारी शुरू कर दी है और आगामी विश्व कप में भी वह इसी भूमिका में नजर आ सकते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें