Ratan Tata Death : उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर सिर्फ भारत से ही नहीं, बल्कि दुनिया भर से लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वहीं पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने विदेश में अपना एक लाइव कॉन्सर्ट रोक कर रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी। साथ ही उन्होंने दर्शकों को रतन टाटा के निधन के बारे में जानकारी दी और सभी को जीवन में उनसे सीखने लायक बातें बताईं।
Diljit Dosanjh लाइव कॉन्सर्ट रोककर दी श्रद्धांजलि
इस दौरान दिलजीत ने मंच पर कहा कि, उनकी कभी रतन टाटा से मुलाकात नहीं हो पाई, लेकिन उनकी जिंदगी पर उनका काफी प्रभाव रहा। आप सभी रतन टाटा के बारे में जानते हैं। उनका निधन हो गया है। ये मेरी तरफ से उनको छोटी सी श्रद्धांजलि है। आज मुझे उनका नाम लेना बहुत जरूरी लगता है, क्योंकि उन्होंने जीवन भर बहुत मेहनत की। दिलजीत ने पंजाबी में कहा, मैंने उनके बारे में जो सुना और पढ़ा है, मैंने उन्हें कभी किसी के बारे में बुरा बोलते नहीं देखा।
ये भी पढ़ें: Ratan Tata का राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार, अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब
दिलजीत दोसांझ ने रतन टाटा जी के बारे में कही ये बात
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, रतन टाटा जी ने जीवन में कड़ी मेहनत की, अच्छे काम किए, हमेशा दूसरों की मदद की। यही जीवन है और ऐसा ही होना चाहिए। दिलजीत दोसांझ ने आगे कहा, एक चीज जो हम उनसे सीख सकते हैं वह यह है कि हमें कड़ी मेहनत करनी चाहिए, हमेशा सकारात्मक सोचना चाहिए, लोगों की मदद करनी चाहिए और अपना जीवन पूरी तरह से जीना चाहिए। वहीं दिलजीत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।