Tuesday, December 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डफिल्म ‘हौसला रख’ में पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे दिलजीत और शहनाज

फिल्म ‘हौसला रख’ में पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे दिलजीत और शहनाज

मुबंईः अभिनेता व सिंगर दिलजीत दोसांझ जल्द ही ‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट रह चुकी शहनाज गिल के साथ फिल्म ‘हौसला रख’ में नजर आएंगे। यह पहला मौका है जब दिलजीत और शहनाज साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे। इस फिल्म में दिलजीत और शहनाज के अलावा सोनम बाजवा भी अहम भूमिका में होंगी। यह फिल्म दशहरा के मौके पर 15 अक्टूबर को रिलीज होगी।

इसकी जानकारी दिलजीत ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए दी। फिल्म के इस पोस्टर में दिलजीत का कैरिकेचर लुक दिखाया गया है और पीठ पर वह एक बच्चा कैरी किये हुए हैं। सोशल मीडिया पर फैंस फिल्म के इस पोस्टर को काफी पसंद कर रहे हैं और वह इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड भी हैं। इस फिल्म का निर्देशन अमरजीत सिंह करेंगे।

यह भी पढ़ें-नेहा कक्कड़ गीतकार संतोष आनंद की मदद को आयीं आगे, देंगी…

फिलहाल फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई हैं। बिग बॉस 13 की लोकप्रिय कंटेस्टेंट रहीं शहनाज की शो के बाद यह पहली फिल्म है। इससे पहले वो सिद्धार्थ शुक्ला के साथ कुछ सिंगल्स में नजर आयी थीं। वहीं दिलजीत पिछले कुछ समय से देश में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन करने को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें