राजनीति

वोटर लिस्ट में पीके के नाम पर दिलीप घोष ने किया कटाक्ष, 'वह तो तृणमूल नेता हैं'

कोलकाता: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पीके) का भवानीपुर केंद्र की मतदाता सूची में नाम होने की बात सामने आई है। इस पर रविवार को प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष ने कटाक्ष किया है।

रविवार को इकोपार्क में प्रातः भ्रमण के दौरान घोष ने कहा कि भवानीपुर की मतदाता सूची में पीके का नाम और अभिषेक के घर का पता है। हम जानते हैं कि वह तृणमूल के नेता थे। नेता होने के लिए आपको वोटर होना होता है। दिलीप ने दावा किया कि प्रशांत किशोर पहले ही तृणमूल कांग्रेस में अपना नाम लिखा चुके थे। अब बस पता चला है। हम नहीं जानते कि उस समय वह वोटर थे या नहीं। अब यह स्पष्ट है। अब सवाल यह है कि वह अब कहां हैं। दिलीप घोष ने प्रशांत किशोर की मौजूदा स्थिति पर भी सवाल उठाया।

शनिवार रात हंसखाली में तीन भाजपा कार्यकर्ताओं को गोली लगने की घटना पर घोष ने कहा कि जो पश्चिम बंगाल में समाज विरोधी तत्व थे, जिन्हें माकपा ने इस्तेमाल किया, वे अब तृणमूल कांग्रेस के नेता बन गए हैं। वे पदाधिकारी, पंचायत जिला परिषद, सदस्य चुने गए हैं। पिछली बार वे पैसे के बल पर और बंदूकें दिखाकर जीते थे। स्वाभाविक रूप से पूरे पश्चिम बंगाल में राजनीति आपराधिक हो गई है।

उन्होंने कहा कि यह न केवल हमें मार रहे हैं, बल्कि तृणमूल के भीतर भी इतनी गुटबाजी शुरू हो गई है कि उनके नेता भी मर रहे हैं। उनके खिलाफ ही शिकायत की। उनके लोगों का ही कहना है कि पार्टी के नेताओं ने ही उन्हें मारा है। यह अपराधीकरण है जो एक समय बिहार की स्थिति थी। कहीं भी कानून-व्यवस्था नहीं है। पुलिस किसी को नहीं छूती। और एफआईआर नही लेती। बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक विषय है। इस तरह की राजनीति का पतन तृणमूल के हाथों हो रहा है।

यह भी पढ़ेंः-शाहिद कपूर-मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘जर्सी’ की रिलीज डेट का ऐलान, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

हाल ही में भाजपा से तृणमूल में शामिल हुए बाबुल सुप्रियो ने दिलिप घोष पर तंज कसते हुए कहा था कि वह उन्हें विद्यासागर की वर्ण परिचय उपहार देंगे। इसे लेकर विद्यासागर की जयंती पर दिलीप घोष ने कहा कि वह विद्यासागर की जन्मस्थली मेदिनीपुर से आए हैं। बल्कि बाबुल सुप्रियो ने राजनीति की वर्ण परिचय नहीं पढ़ा है। घोष ने कहा कि हमारे नेताओं ने विद्यासागर के जन्मस्थान का दौरा किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी लेकिन कोरोना के चलते कोई बड़ा उत्सव नहीं किया जा सका है। स्थिति सामान्य होते ही हम हर जगह कार्यक्रम आयोजित करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)