प्रदेश छत्तीसगढ़ Featured

डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा आज से शुरू, घर-घर बांटे जाएंगे ORS के पैकेट

रायपुर : छत्तीसगढ़ में आज से सघन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा (Intensive Diarrhea Control Fortnight) शुरू हो रहा है, जो चार जुलाई तक चलेगा। इस दौरान सभी स्वास्थ्य केंद्रों में ओआरएस-जिंक कार्नर स्थापित करने के साथ ही डायरिया (Diarrhea) के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के उप निदेशक डॉ. वी.आर. भगत ने कहा कि राज्य के सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों और सिविल सर्जनों और सभी संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रमों और गतिविधियों की जानकारी देने और आवश्यक समन्वय के निर्देश जारी करने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि सभी ए.एन.एम.साथ ही मितानिनों को अभियान के दौरान की जाने वाली गतिविधियों में डायरिया (Diarrhea) के मामले के प्रबंधन, उपचार, परामर्श पर प्रशिक्षण प्रदान करने और उनका मार्गदर्शन करने के लिए कहा गया है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों की टंकियों की सफाई कराने के भी निर्देश दिए गए हैं। ये भी पढ़ें..Padma Awards 2024: पद्म पुरस्कारों के लिए सरकार ने मांगे नामांकन, ऐसे करें आवेदन सभी जिलों के सीएमएचओ को ओआरएस और जिंक की गोलियां उठाते समय इनका वितरण सुनिश्चित करने को भी कहा गया है। इस अभियान के दौरान मितानिनें शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों वाले घरों में ओआरएस के पैकेट वितरित कर ओआरएस घोल बनाने की विधि का प्रदर्शन करेंगी और इसके उपयोग के संबंध में सलाह देंगी। मितानिन लोगों को स्वच्छता के प्रति भी प्रेरित करेंगी। वे लोगों को डायरिया (Diarrhea) के मामलों की पहचान, ए.एन.एम. या स्वास्थ्य केन्द्रों को रेफर कर डायरिया के लक्षण और खतरों के बारे में भी बताएंगे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)