Wednesday, November 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशDhanbad: कोयला चुनने गईं महिलाओं पर गिरी गर्म राख, दो की हालत...

Dhanbad: कोयला चुनने गईं महिलाओं पर गिरी गर्म राख, दो की हालत गंभीर

coal-mine-dhanbad

धनबाद: देश की कोयला राजधानी कहे जाने वाले धनबाद (Dhanbad) में गर्म ओवर बर्डन (ओबी) की चपेट में आकर पांच महिलाएं झुलस गईं। घटना जिले के कुसुंडा इलाके की है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुसुंडा क्षेत्र की एनजीके कोलियरी में संचालित यूसीसी इंफ्रा आउटसोर्सिंग परियोजना से निकले गर्म ओबी (कोयले के खनन के दौरान निकलने वाले अनुपयोगी पत्थर, राख, मिट्टी आदि) की चपेट में आने से ये हादसा हुआ। गोधर काली बस्ती की उषा और लक्ष्मी देवी ने बताया कि दर्जनों महिलाएं कोल डंप के समीप कोयला चुनने गयी थीं। यहां आउटसोर्सिंग कंपनी की गाड़ी गर्म ओबी गिरा रही थी। इसी दौरान उन्हें सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) की पेट्रोलिंग गाड़ी ने खदेड़ा।

ओबी का डस्ट फैलने से हुआ हादसा

ओबी का धूल फैलने से अचानक अंधेरा छा गया और भागने के दौरान धनसार की रीना देवी, रानी कुमारी, खुशी कुमारी, ज्योति कुमारी और बंटी कुमारी झुलस गईं। ये चारों काली बस्ती के रहने वाली हैं। ओबी का अंधेरा छंटने के बाद बस्ती के लोग घायलों को डॉक्टर के पास ले गये। यहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज SNMMCH भेज दिया। रीना कुमारी और खुशी की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर करने की सलाह दी।

ये भी पढ़ें..चलती ट्रेन में आई झपकी, 80 फीट ऊंचाई से नदी में…

जान जोखिम में डालकर कोयला चुनते हैं लोग

क्षेत्र के लोगों ने बताया कि पहले लोकल सेल में गाड़ियों की लोडिंग होने से उनका रोजगार चलता था। बाद में कई वजहों से ये बंद हो गया। इसके बाद जान जोखिम में डालकर बस्ती के लोग ओबी से कोयला चुनने जाते हैं। इस वजह से हादसे होते रहते हैं। लोगों ने बताया कि कोयले से ही उनकी रोजी-रोटी चलती है। लेकिन, इसमें दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। कई बार सीआईएसएफ वाले उन्हें खदेड़ देते हैं और इस दौरान भागने के क्रम में भी दुर्घटना होती रहती है। लेकिन, रोजी-रोटी की कोई दूसरी व्यवस्था न होने के कारण जान जोखिम में डालकर वे कोयला चुनने का काम करते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें