Friday, October 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
HomeदेशDhanbad: सात साल बाद फिर चली धनबाद चंद्रपुरा पैसेंजर ट्रेन, सांसद व...

Dhanbad: सात साल बाद फिर चली धनबाद चंद्रपुरा पैसेंजर ट्रेन, सांसद व विधायक ने किया स्वागत

धनबाद (Dhanbad): करीब सात साल बाद धनबाद चंद्रपुरा पैसेंजर ट्रेन का परिचालन बुधवार से शुरू हो गया। 15 जून, 2017 को इसका संचालन रोक दिया गया था। इसके बाद एक बार फिर इस ट्रेन का परिचालन शुरू होने से लोगों में खुशी का माहौल है। कतरासगढ़ स्टेशन पर इस डीसी ट्रेन का ठहराव पहले की तरह ही रहेगा।

चंद्रपुरा स्टेशन से निकलकर डीसी पैसेंजर ट्रेन जैसे ही कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंची, स्थानीय लोग खुशी से उछल पड़े। मौके पर मौजूद सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड का स्वागत किया। इसके बाद विधायक ढुल्लू महतो और गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर उक्त ट्रेन को धनबाद के लिए रवाना किया।

ये भी पढ़ें: Ranchi: जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी, मतदान की अपील

कतरासगढ़ स्टेशन का सौंदर्यीकरण शुरू

सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि बंद होने से पहले इस डीसी रेल लाइन पर 26 जोड़ी ट्रेनें चलती थीं। अब धीरे-धीरे उन सभी ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू किया जा रहा है। आज हम सभी को डीसी ट्रेन भी मिल गयी है। इसके लिए उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। इस दौरान विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि कतरासगढ़ स्टेशन के सौंदर्यीकरण के लिए केंद्र सरकार 50 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। इसके सौंदर्यीकरण को लेकर काम भी शुरू हो गया है।

आग लगने के बाद बंद हुआ परिचालन

गौरतलब है कि कतरासगढ़ स्टेशन से कभी 26 ट्रेनें गुजरती थीं, जिनका ठहराव भी यहीं होता था। इसी बीच आग लगने से डीसी रेल लाइन प्रभावित होने से इस रूट की सभी ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया। एक बार फिर परिचालन शुरू होने से कोयलांचलवासियों में खुशी का माहौल है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें