प्रदेश छत्तीसगढ़ Featured

Chhattisgarh Rain: बारिश ने खोली प्रशासन की पोल, सड़कों के साथ NH पर भी भरा पानी

dhamtari-rain धमतरी: धमतरी में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश (chhattisgarh rain) से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पीडी नाले के पास घुटने भर पानी होने से राष्ट्रीय राजमार्ग तालाब जैसा नजर आ रहा है। धमतरी शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है। धमतरी जिले में मानसून आने के बाद लगातार बारिश (chhattisgarh rain) हो रही है। सोमवार को दिनभर बादल बरसते रहे। रात में बारिश तेज हो गई। शहर की खराब जल निकासी व्यवस्था के कारण कई स्थानों पर बारिश के पानी से सड़कें जलमग्न हो गयीं। धमतरी-जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर धमतरी शहर के अंदर पीडी नाला के पास घुटने भर पानी भर गया। जलभराव के कारण नेशनल हाईवे तालाब में तब्दील हो गया। इसके अलावा नेशनल हाईवे पर बॉम्बे गैरेज के पास भी पानी डूब गया। भारी बारिश (chhattisgarh rain) के कारण शहर की अंदरूनी सड़कें, विमल टॉकीज रोड, शिव चौक रोड और आमापारा रोड में भी घुटनों तक पानी भर गया। स्टेशन पारा के देवार बस्ती के कई घरों में बारिश का पानी घुस गया, जिससे लोगों को परेशानी हुई। ये भी पढ़ें..Pakistan rain: पाकिस्तान में भारी बारिश का कहर, बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत

जिले में अभी औसत की 37 प्रतिशत बारिश

सोमवार को जिले में 193 मिमी बारिश (chhattisgarh rain) हुई, जिसमें सबसे अधिक 49.7 मिमी कुरुद तहसील में और सबसे कम 9.5 मिमी नगरी तहसील में हुई। धमतरी में 27.7 मिमी, मगरलोड में 32.3 मिमी, भखारा में 43.7 मिमी, कुकरेल में 20 मिमी और बेलरगांव में 10.3 मिमी बारिश दर्ज की गई। जिले में 1 जून से अब तक 491.5 मिमी बारिश हो चुकी है, हालांकि यह औसत का सिर्फ 37 फीसदी है। जिले में 10 साल की औसत बारिश पर नजर डालें तो अब तक 1324.9 मिमी औसत बारिश होनी थी।

इस मौसम में सामान्य वर्षा का पूर्वानुमान

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक धमतरी जिले के साथ-साथ दक्षिण-पश्चिम मानसून पूरे प्रदेश में फैल चुका है। यह सिस्टम 30 जून तक अच्छी बारिश (chhattisgarh rain) देगा। बारिश का यह सामान्य स्तर कृषि के लिए बेहतर है, क्योंकि अधिक बारिश या कम बारिश से खेती को नुकसान होता है। पिछले साल औसत से 40 फीसदी ज्यादा बारिश हुई थी लेकिन अनियमित थी। इस साल सामान्य और नियमित बारिश की उम्मीद है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)