Dhamtari: वार्षिक परीक्षा के लिए आवेदन की बढ़ी तारीख, जानें अंतिम तिथि

47

धमतरी (Dhamtari): वार्षिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि पहले 5 जनवरी थी, जिसे अब बढ़ाकर 13 जनवरी कर दिया गया है। इससे कॉलेज के विद्यार्थियों को काफी राहत मिली है, क्योंकि बार-बार आवेदन करते समय सर्वर डाउन की समस्या विद्यार्थियों को परेशान कर रही थी।

कॉलेज की वार्षिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के अंतिम दिन भी सर्वर डाउन की समस्या बनी रही, जिससे विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। छात्रों की इन समस्याओं को देखते हुए अब ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ाकर 13 जनवरी कर दी गई है। इससे छात्रों को राहत मिली है। रुविवि ने पिछले माह से कॉलेज परीक्षा फॉर्म भरने के लिए पोर्टल खोल दिया है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 दिसंबर से शुरू हो गई थी।

यह भी पढ़ें-Jagdalpur: गाजे-बाजे के साथ राम भक्तों को कर रहे आमंत्रित

5454 प्राइवेट अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

रुविवि की ओर से ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। मालूम हो कि सरकारी पीजी कॉलेजों में सभी फैकल्टी मौजूद हैं, लेकिन सीटें सीमित होने के कारण हर साल सैकड़ों छात्र प्रवेश से वंचित रह जाते हैं, ऐसे छात्र प्राइवेट परीक्षा देने को मजबूर होते हैं। सत्र 2022-23 में 3156 नियमित अभ्यर्थी थे। इससे दोगुनी संख्या में 5454 प्राइवेट अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।

15 जनवरी के बाद देना पड़ेगा विलंब शुल्क

पीजी कॉलेज की प्राचार्य डॉ. श्रीदेवी चौबे ने बताया कि पहले ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 5 जनवरी तय की गई थी। इसे बढ़ाकर 13 जनवरी कर दिया गया है। विलंब शुल्क के साथ 20 जनवरी तक फॉर्म जमा किया जा सकता है। महाविद्यालय में जनभागीदारी शुल्क एवं अग्रिम शुल्क का भुगतान किया जाता है। इस वजह से यहां हार्ड कॉपी जमा करना जरूरी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)