प्रदेश छत्तीसगढ़

आज होगा देवी गौरी का विशेष श्रृंगार, मंदिरों में बहेगी भक्ति की रसधार

रायपुर: शारदीय नवरात्रि को लेकर धमतरी जिले में भक्ति पूर्ण माहौल है। शहर की आराध्य देवी मां विंध्यवासिनी, वन देवी मां अंगार अंगारमोती के दरबार में दर्शन पूजन के लिए लोग काफी तादाद में पहुंच रहे हैं। देवी दर्शन के लिए धमतरी शहर के साथ-साथ अन्य जिलों से भी लोग काफी संख्या में धमतरी पहुंच रहे हैं। पंचमी तिथि पर शुक्रवार को मां अंबे का विशेष श्रृंगार किया जाएगा।

शहर के साथ ही साथ अंचल में इन दिनों मां अंबे का नौ दिवसीय उत्सव उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। कई दुर्गा उत्सव समितियों द्वारा नयनाभिराम पंडाल की सजावट की गई है, जहां दिन ढलते ही आकर्षक विद्युत सज्जा देखने को मिलती है। शहर के अलावा आसपास के गांव में दुर्गा उत्सव के अवसर पर विविध धार्मिक आयोजन हो रहे हैं। जस गीत के माध्यम से अंचल की ख्याति प्राप्त मंडलिया माता को अर्पित भक्ति गीत की प्रस्तुति दे रही हैं। शारदीय नवरात्र की पंचमी और अष्टमी तिथि का खास महत्व है। इस दिन माता रानी की विशेष श्रृंगार किया जाता है।

ये भी पढ़ें..चौथे दिन मां कूष्मांडा के दरबार में उमड़ी भक्तों की भीड़,...

धमतरी शहर में सालों से पंचमी तिथि पर धीवर समाज द्वारा शहर की आराध्य देवी मां विंध्यवासिनी के अलावा अन्य देवी मंदिरों में पहुंचकर चुनरी व श्रृंगार सामग्री अर्पित की जाती है। इसके अलावा भोग प्रसादी का चढ़ाव भी समाज की ओर से किया जाता है। इसे लेकर समाज के लोग जुटे हुए हैं। पंचमी तिथि पर सभी देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ेगी। इसे लेकर मंदिर समिति के सदस्य जुटे हुए हैं।

जोत का दर्शन कर रहे लोग -

शारदीय नवरात्रि के अवसर पर सभी देवी मंदिरों में मनोकामना ज्योत प्रज्वलित किए गए हैं, मां विंध्यवासिनी मंदिर में 2225 व गंगरेल स्थित मां अंगारमोती के दरबार में 3908 ज्योत प्रज्वलित किए गए हैं। माता का दर्शन करने के बाद श्रद्धालु ज्योति कलश भवन पहुंचकर जोत का दर्शन लाभ ले रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)