प्रदेश महाराष्ट्र

देवेंद्र फडणवीस बोले-अंतर्विरोध के चलते खुद-ब-खुद गिर जाएगी महाविकास अघाड़ी सरकार

devendra

मुंबईः महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाविकास अघाड़ी सरकार आपसी अंतर्विरोध के चलते खुद-ब-खुद गिर जाएगी। इस सरकार को गिराने के लिए किसी के प्रयास की जरूरत नहीं है और भाजपा ऐसा करेगी भी नहीं।

फडणवीस ने गुरुवार को पत्रकारों से कहा कि महाविकास आघाड़ी सरकार के तीनों घटक दल में हर मुद्दे पर आपसी मतभेद है। बहुमत के बावजूद तीनों दल विधानसभा का अध्यक्ष नहीं चुन पा रहे हैं। महाविकास अघाड़ी सरकार के नेता सिर्फ सरकार बचाने के लिए काम कर रहे हैं। इन्हें जनता की समस्याओं से कुछ लेना-देना नहीं है। सरकार में शामिल तीनों दलों में विकास कार्य पर आमराय नहीं बन पा रही है।

यह भी पढ़ेंःबीडीओ को मजनू बनना पड़ा महंगा, लड़की के परिजनों ने की जमकर पिटाई

पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने बताया कि आज राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल उनसे मिले थे। भुजबल के साथ ओबीसी आरक्षण के बारे में विस्तृत चर्चा हुई है। फडणवीस ने कहा कि ओबीसी समाज को स्थानीय निकाय में मिलने वाले आरक्षण को पूर्ववत बनाए रखने के लिए वह राज्य सरकार को हरसंभव मदद करने के लिए तैयार हैं।