Tuesday, October 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशदेवरिया हत्याकांड पर CM योगी की बड़ी कार्रवाई, SDM-तहसीलदार सहित 15 अफसरों...

देवरिया हत्याकांड पर CM योगी की बड़ी कार्रवाई, SDM-तहसीलदार सहित 15 अफसरों पर गिरी गाज

deoria-murder

लखनऊः उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में हुए दिल दहला देने वाली हत्याकांड (deoria murder) पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा एक्शन लिया है। सीएम योगी ने देवरिया हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई करते हुए लापरवाह पुलिसकर्मियों सहित उपजिलाधिकारी योगेश कुमार गौड़ एवं क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर जिलाजीत को भी तत्काल निलंबित कर दिया है। साथ ही इससे जुड़े पूर्व अधिकारियों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा- सीएम योगी

गौरतलब है कि सरकारी रिपोर्ट में फतहपुर गांव में हुए हत्याकांड (deoria murder) में कर्मचारियों व अधिकारियों की लापरवाही उजागर हुई है। सत्य प्रकाश दुबे ने ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर आईजीआरएस के तहत कई शिकायतें की थीं। ये शिकायतें पुलिस विभाग और राजस्व विभाग को भेजी गईं। लेकिन दोनों विभाग के अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। मामले की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने राजस्व और पुलिस विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, इनमें उप जिलाधिकारी योगेश कुमार गौड़ और क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर जिले जीत भी शामिल हैं। दोनों को निलंबित करने के निर्देश दिये गये हैं।

ये भी पढ़ें..BJP ने राहुल गांधी को बताया नए जमाने का ‘रावण’, पोस्टर जारी कर कहा- धर्म और राम…

Deoria-murder-CM-Yogi

इन अफसरों पर गिरी गाज

बता दें कि देवरिया हत्याकांड मामले में लापरवाह राजस्वकर्मियों और पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। इसमें उपजिलाधिकारी, 1 क्षेत्राधिकारी, 1 हेड कांस्टेबल, 4 कांस्टेबल, 2 हल्का प्रभारी और 1 थाना प्रभारी, दो तहसीलदार, तीन लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है। हत्याकांड की समीक्षा के दौरान सीएम योगी ने कहा कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

2 अक्टूबर को देवरिया में हुआ नरसंहार

बता दें कि 2 अक्टूबर को जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतहपुर गांव के टोला लेहड़ा में सत्य प्रकाश दुबे के घर के पास प्रेमचंद यादव की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद प्रेम यादव के समर्थक सत्य प्रकाश के घर में घुस गये और वहां मौजूद सभी छह लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया। कुछ ही मिनटों में सत्य प्रकाश दुबे, उनकी पत्नी, दो बेटियों और एक बेटे समेत पांच सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस घटना में सत्य प्रकाश के 8 साल के बेटे अनमोल की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें इलाज के लिए गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सीएम योगी को अस्पताल जाकर उनका हाल लेना पड़ा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें