बांग्लादेश में तेजी से फैल रहा डेंगू, अस्पतालों में भारी भीड़, अब तक 185 लोगों ने तोड़ा दम

41

bangladesh-dengue

ढाकाः बांग्लादेश में डेंगू महामारी तेजी से पांव पसार रही है। डेंगू से अब तक 185 लोगों की मौत हो चुकी है और 35 हजार से ज्यादा मरीज संक्रमित हो चुके हैं। इसके चलते पूरे बांग्लादेश में डेंगू को लेकर दहशत का माहौल है। बांग्लादेश में डेंगू से मरने वालों का सिलसिला थम नहीं रहा है। देश के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में डेंगू से नौ लोगों की मौत हो गई है।

इसके साथ ही डेंगू से मरने वालों की संख्या 185 हो गई है। इनमें से 138 लोगों की मौत सिर्फ जुलाई महीने में हुई। इस साल अब तक देश में 35,270 लोगों में डेंगू का संक्रमण पाया गया है। इनमें से जुलाई महीने में 27,292 नए लोग डेंगू संक्रमण का शिकार हुए हैं। जून में यह संख्या 5,956 थी। डेंगू की भयावहता का आलम यह है कि पिछले 24 घंटों में डेंगू के कुल 2,293 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 1,238 ढाका से हैं।

ये भी पढ़ें..PM के बयान पर प्रियंका गांधी का पलटवार, कहा-INDIA पर “इतनी…

अस्पताल डेंगू के मरीजों से भरे हुए हैं। अस्पतालों में वार्डों के बाहर इलाज किया जा रहा है, वहीं मरीजों को जमीन पर भी लिटाया गया है। पूरे देश में तेजी से फैल रहे डेंगू के संक्रमण से दहशत का माहौल बनता जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, इस साल इस डेंगू बीमारी से मृत्यु दर पिछले पांच साल में सबसे ज्यादा 0.53 फीसदी है। पिछले साल यह दर 0.45 फीसदी थी, जब बांग्लादेश में डेंगू से रिकॉर्ड 281 लोगों की मौत हुई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)