प्रदेश छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: आंगनबाड़ी केंद्रों में 1 अगस्त से मनाया जाएगा वजन महोत्सव

chhattisgarh-weights-festival रायपुर: छत्तीसगढ़ के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के आंगनबाडी केन्द्रों में पंजीकृत बच्चों के पोषण स्तर की जांच के लिए वजन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। 1 अगस्त से 13 अगस्त 2023 तक आंगनबाडी केन्द्रों में वजन उत्सव का आयोजन किया जायेगा। इस संबंध में सभी अभिभावकों से अनुरोध किया गया है कि वे आंगनबाडी केन्द्र पर आकर अपने बच्चों का वजन करायें। वजन उत्सव की तैयारियों एवं कार्ययोजना के संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सभी जिला कलेक्टरों एवं विभागीय अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। आंगनवाड़ी केंद्र में पंजीकृत बच्चों के अलावा बाहर से आने वाले बच्चे भी त्योहार के दौरान वजन से वंचित न रहें, यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है। वजन उत्सव के आयोजन तिथि को शाम 5 बजे तक आंगनबाडी केन्द्रों को अनिवार्य रूप से खुला रखा गया है। वजन त्यौहार के दौरान किशोरियों में एनीमिया के स्तर में सुधार लाने के लिए उनके एनीमिया स्तर का भी आकलन किया जाएगा। नगर निगम एवं नगर निगम क्षेत्र की कॉलोनियों में जहां संभावित प्रवासी बच्चे हो सकते हैं तथा निर्माण स्थलों पर जहां मजदूर अपने परिवार के साथ निवास करते हैं, वहां बच्चों के वजन के लिए पर्याप्त संख्या में स्टाफ सहित मोबाइल वाहनों की व्यवस्था की जाएगी। ये भी पढ़ें..मवेशियों का इलाज कराना होगा आसान, शुरू होंगे मोबाइल चिकित्सा वाहन वजन त्यौहार के दौरान आंगनबाडी केन्द्रों में 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के पोषण स्तर का आकलन करने के साथ-साथ बच्चों की दिव्यांगता की स्थिति का भी पता लगाया जाएगा। इससे विशिष्ट स्थानों और वर्गों में कुपोषण की पहचान हो सकेगी और यह स्पष्ट हो सकेगा कि किन स्थानों पर और किस कारण से कुपोषण अधिक है। जिसके चलते उनके लिए एक खास योजना बनाई जाएगी. अभिभावकों को बच्चों के पोषण स्तर की जानकारी देते हुए उन्हें कुपोषण के प्रति जागरूक करते हुए बच्चों को कुपोषण से बाहर लाने के लिए उचित परामर्श दिया जाएगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)