Home देश Mandi: डीएम के खिलाफ चालकों व परिचालकों का प्रदर्शन, बसों का संचालन...

Mandi: डीएम के खिलाफ चालकों व परिचालकों का प्रदर्शन, बसों का संचालन ठप

मंडी (Mandi): मंडी में एचआरटीसी चालकों और कंडक्टरों ने डीएम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। प्रदर्शनरत चालकों व परिचालकों का कहना है कि लंबे रूट पर यात्रा करने के बाद भी उन्हें आराम नहीं दिया जा रहा है, जिसके चलते उन्होंने डीएम कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

ड्राइवरों व कंडक्टरों का कहना है कि वे जब लंबे रूट पर जाते थे, तब उन्हें एक दिन का अतिरिक्त समय आराम के लिए मिलता था, जिसमें डीएम मंडी द्वारा कटौती की गई है। अब ड्राइवरों और कंडक्टरों को उसी दिन ड्यूटी पर वापस बुलाया जा रहा है, जो अन्याय है।

‘डीएम ने नहीं सुनी मांग’

एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष और जेसीसी के अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर का कहना है कि जब हमने इस मुद्दे पर डीएम मंडी विनोद कुमार से बात करनी चाही तो उन्होंने बात करने से इनकार कर दिया और उनका रवैया ड्राइवरों और कंडक्टरों के प्रति बिल्कुल भी अच्छा नहीं था। इसके बाद यूनियन ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया और मंडी मंडल की करीब 135 बसें डीएम कार्यालय के बाहर बुला लीं और सड़क जाम कर दी।

यह भी पढ़ें-Shimla: शिमला विंटर कार्निवाल में दिख रही हिमाचल की संस्कृति की झलक

एचआरटीसी बसों की हालत खराब

मान सिंह ठाकुर ने कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी और मंडी मंडल की सभी बसें बंद रहेंगी। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी बसों की हालत भी खराब है। चालक-परिचालक जान जोखिम में डालकर इन बसों को चला रहे हैं। पुराने स्पेयर पार्ट्स डालकर असल में यात्रियों की जान जोखिम में डाल रहा है, जो सरासर गलत है।

‘हड़ताल की सूचना नहीं’

डीएम मंडी विनोद कुमार का कहना है कि चालकों-परिचालकों की मांगें उनके समक्ष नहीं रखी गई हैं और न ही हड़ताल के संबंध में कोई सूचना उन तक पहुंची है। वहीं, उन्होंने खुद पत्र लिखकर ड्राइवरों और कंडक्टरों को बातचीत के लिए बुलाया था, लेकिन उन्होंने पत्र स्वीकार नहीं किया और उसे वापस कार्यालय भेज दिया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version