Home देश Atal Jayanti: राष्ट्रपति-PM मोदी समेत नेताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती...

Atal Jayanti: राष्ट्रपति-PM मोदी समेत नेताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर दी श्रद्धांजलि

atal-bihari-vajpayee-death-anniversary

Atal Jayanti: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य नेताओं ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी 101वीं जयंती (Atal Bihari Birth Anniversary) पर नई दिल्ली स्थित सदाव अटल स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत शीर्ष नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी।

Atal Jayanti: पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री मोदी ने एक पोस्ट में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर सादर श्रद्धांजलि। उन्होंने अपना जीवन एक मजबूत, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए समर्पित कर दिया। उनका विजन और मिशन विकसित भारत के संकल्प में शक्ति भरता रहेगा।

ये भी पढ़ेंः- Atal Bihari Vajpayee Jayanti: अटल जी की जयंती पर योगी सरकार का बड़ा तोहफा

मोदी ने कहा कि वाजपेयी की जयंती भारत में सुशासन के राष्ट्रपुरुष की जयंती है। इस अवसर पर उन्होंने वाजपेयी के सपनों को साकार करने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया और कहा कि हमें एक ऐसे भारत का निर्माण करना चाहिए जो सुशासन, एकता और गति के अडिग सिद्धांतों का प्रतीक हो। उन्होंने विश्वास जताया कि वाजपेयी जी द्वारा सिखाए गए सिद्धांत हमें भारत को नई प्रगति और समृद्धि के पथ पर अग्रसर करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।

Atal Jayanti: 25 दिसंबर 1924 में हुआ वाजपेयी का जन्म

उल्लेखनीय है कि अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म (Atal Bihari Birth Anniversary) 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था। वे तीन बार प्रधानमंत्री रहे। वाजपेयी को 2015 में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version